जमशेदपुरः महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के तत्वावधान में सीएच एरिया में क्रिसइलिस वीक मनाया जा रहा है.
यह कार्यक्रम गत तीन वर्षों से क्लब द्वारा किया जा रहा है. जिसमें हेल्थ, केलिगर्फी एवं लॉ कैलोरी कुकिंग का विषय रखा गया. इसके तहत गुरुवार को टीएमएच की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीत सिंघल ने महिलाओं के हेल्थ पर अपने विचार व सुझाव दिये. उन्होंने 40 प्लस उम्र की महिलाओं अपने हेल्थ पर विशेष सचेत रहने की बात कहीं. उन्होंने मोनोपॉज के बारे बताया एवं इस दौरान हेल्दी और खुश रहने की सलाह दी. डॉ सिंघल ने बताया तनाव मुक्त रहने के लिए नियमित योग, खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. कार्यक्रम के दूसरे चरण शर्मिला पासना ने महिलाओं को डिजर्टबनाने की रेसिपी बतायी. मौके पर हेतल अडेसरा, शर्मिला पासना, सुषमा चतुर्वेदी आदि उपस्थित थी