स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक सहित सिविल सर्जन को इस संबंध में पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि जिले के सभी अस्पतालों में पीपीपी मोड में रेडियोलॉजी सेंटर खुलेगा. इसके लिए मेसर्स हेल्थ मैप डायग्यनोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड से सरकार ने एमओयू किया है.
एमओयू के अनुसार सभी अस्पताल में इसके लिए जगह, पानी व बिजली की व्यवस्था करनी है. इस सुविधा से ऐसे मरीज, जो आर्थिक परेशानी के कारण इलाज नहीं करा पाते हैं. उन्हें सुविधा मिलेगी.