25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा की तिथि तय, पर तैयारी नहीं

परीक्षा की तिथि तय, पर तैयारी नहींजैक बोर्ड : जिले के हाइस्कूलों में पढ़ाई-लिखायी का बुरा हाललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर झारखंड एकेडिमक काउंसिल की अोर से होने वाली मैट्रिक की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. परीक्षा को बमुश्किल दो महीने रह गये है, लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले के हाइस्कूलों में पठन-पाठन […]

परीक्षा की तिथि तय, पर तैयारी नहींजैक बोर्ड : जिले के हाइस्कूलों में पढ़ाई-लिखायी का बुरा हाललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर झारखंड एकेडिमक काउंसिल की अोर से होने वाली मैट्रिक की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. परीक्षा को बमुश्किल दो महीने रह गये है, लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले के हाइस्कूलों में पठन-पाठन का हाल बुरा है. स्कूलों में न तो बच्चों को मॉडल प्रश्न पत्र के जरिये तैयारी करायी जा रही है और न ही इसकी प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई मॉनीटरिंग हुई है. हालांकि, पूर्व के वर्षों में अगस्त के अंत तक मॉडल प्रश्न पत्रों के जरिये हर सप्ताह जिले भर के बच्चों की प्रैक्टिस करवायी जाती रही है. एक्सपर्ट से कराऊंगा सेमिनार : डीइअो पूर्वी सिंहभूम के डीइअो मुकेश कुमार सिन्हा से जब इस बारे में पूछा गया कि आखिर अब तक मॉडल प्रश्न पत्र के जरिये प्रैक्टिस क्यों शुरू नहीं की जा सकी है, इस पर उन्होंने कहा कि फिलहाल पंचायत चुनाव करवाने में सारे शिक्षक लगे हैं, लेकिन बच्चों की बेहतरी के लिए आने वाले दिनों में सेमिनार कराया जायेगा. इसके जरिये बच्चों को बताया जायेगा कि आखिर परीक्षा में किस तरह वे ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करें. कहा कि 20 दिसंबर के आसपास सेमिनार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें