टाटा-हावड़ा एसी सुपरफास्ट आठ दिसंबर से – दिसंबर माह में सप्ताह में दो दिन चलेगी दिसंबर भर ट्रेन- ट्रॉयल सफल होने पर ट्रेन नियमित परिचालन होगा- ट्रेन की क्षमता : 8 कोच (7 एसी चेयर कार, 1 फर्स्ट एसी चेयर कार).इन स्टेशनों पर रुकेगीहावड़ा, सांतरागाछी, खड़गपुर, झाड़ग्राम, चाकुलिया, घाटशिला और टाटानगर. टाटा से खुलेगी : बुधवार अौर शनिवार की सुबह 6.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी : सुबह 11.10 बजे.हावड़ा से खुलेगी : मंगलवार अौर शुक्रवार शाम 7.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी : रात 11.15 बजेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर-हावड़ा एसी सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक स्पेशल आठ दिसंबर से चलायी जायेगी. फिलहाल यह ट्रेन ट्रॉयल के तौर पर 31 दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान बेहतर रेस्पांस मिलने के बाद नियमित रूप से परिचालन किया जायेगा. ट्रेन हावड़ा से खुलने के बाद पांच स्टेशनों पर रुकते हुए टाटानगर पहुंचेगी. हावड़ा-टाटा (02813) एसी सुपरफास्ट प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार की शाम 7.20 बजे हावड़ा से खुलेगी अौर रात 11.15 बजे टाटानगर पहुंचेगी. वहीं टाटा-हावड़ा एसी सुपरफास्ट (02814) टाटानगर से सुबह 6.55 बजे खुलेगी और सुबह 11:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस संबंध में दपू रेलवे मुख्यालय से टाटानगर स्टेशन मैनेजर को पत्र भेजा गया है. जमशेदपुर सांसद ने किया था प्रयासटाटानगर और हावड़ा के बीच यात्रियों की संख्या बढ़ता देख जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री, दपू रेल जीएम से मिलकर एसी ट्रेन चलाने की मांग की थी. इसके अलावा स्टील एक्सप्रेस के पुराने कोच बदलने का आग्रह किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा-हावड़ा एसी सुपरफास्ट आठ दिसंबर से
टाटा-हावड़ा एसी सुपरफास्ट आठ दिसंबर से – दिसंबर माह में सप्ताह में दो दिन चलेगी दिसंबर भर ट्रेन- ट्रॉयल सफल होने पर ट्रेन नियमित परिचालन होगा- ट्रेन की क्षमता : 8 कोच (7 एसी चेयर कार, 1 फर्स्ट एसी चेयर कार).इन स्टेशनों पर रुकेगीहावड़ा, सांतरागाछी, खड़गपुर, झाड़ग्राम, चाकुलिया, घाटशिला और टाटानगर. टाटा से खुलेगी : […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement