मालिकाना के नाम पर रघुवर ने ठगा (फोटो संदीप नाम से है)- अब आमजनता के सीएम नहीं हैं रघुवर : दुबे- मर्सी अस्पताल से बारीडीह चौक तक निकाला गया जुलूस – बारीडीह चौक पर फूंका गया सीएम का पुतला संवाददाता, जमशेदपुर 86 बस्तियों के लोगों को अबतक मालिकाना हक नहीं मिलने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर गुरुवार को बारीडीह बस्ती के लोग सड़कों पर उतरे. सभी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान की भर्त्सना की, जिसमें उन्होंने कहा कि 86 बस्ती के लोगों को मालिकाना हक की बजाय कानूनी हक मिलेगा. इसके विरोध में बिरसा सेवादल पंचायत समिति ने मर्सी अस्पताल से जुलूस निकाला. इसमें भाजपा छोड़ सभी पार्टियों के कार्यकर्ता शामिल हुए. बारीडीह बस्ती चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. इस दौरान नुक्कड़ सभा में कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि वर्ष 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सभी 86 बस्तियों को सबलीज कर रहे थे. उस दौरान कैबिनेट मंत्री रहते हुए रघुवर दास ने कहा कि वे 86 बस्ती को सबलीज नहीं होने देंगे. बस्ती के लोगों को मालिकाना देंगे. अब सीएम बनने के बाद सीएम जनता को धोखा दे रहे हैं. मौके पर बिरसा सेवा दल पंचायत समिति के अभय एक्का, गौतम घोष, डानियल कुजूर, शंकर सोरेन, जेएमएम के छोटू लोहार, जीतू गोराई, देवाशीष नायक, निर्मल बागची, कांग्रेस के आनंद बिहारी दुबे, सामंतो कुमार, सुशील घोष, रवींद्र समेत अन्य उपस्थित थे. ———26 को पोल खोल सभा : अजीत मालिकाना पर लंबे अरसे से काम कर रही मालिकाना हक संघर्ष वाहिनी के प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि 28 दिसंबर को रघुवर सरकार एक साल पूरा होने पर अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है. वहीं पूर्वी विधानसभा की जनता भी रघुवर दास के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी. 26 दिसंबर को विशाल जनसभा के माध्यम से रघुवर द्वारा जनता से किये गये वादे और उसके लिए क्या किया गया. यह बताया जायेगा. ——कम्युनिस्ट पार्टी भी रघुवर के विरोध में उतरी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट की स्थानीय कमेटी की बैठक गुरुवार को सीआर अधिकारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें 86 बस्ती के मालिकाना हक के पक्ष में मजबूती से आगे बढ़ कर आंदोलन करने का फैसला लिया गया. बताया कि रघुवर दास सीएम बनने के बाद मालिकाना की बजाय सबलीज देने की बात कह रहे हैं. फैसला लिया गया कि टाटा अौर रघुवर दास की मिलीभगत को उजागर किया जायेगा. इसे लेकर आंदोलन किया जायेगा. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिये दी गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मालिकाना के नाम पर रघुवर ने ठगा (फोटो संदीप नाम से है)
मालिकाना के नाम पर रघुवर ने ठगा (फोटो संदीप नाम से है)- अब आमजनता के सीएम नहीं हैं रघुवर : दुबे- मर्सी अस्पताल से बारीडीह चौक तक निकाला गया जुलूस – बारीडीह चौक पर फूंका गया सीएम का पुतला संवाददाता, जमशेदपुर 86 बस्तियों के लोगों को अबतक मालिकाना हक नहीं मिलने से आक्रोश बढ़ता जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement