निबंध प्रतियोगिता
जमशेदपुरः ह्यसंयुक्त क्रांति विचार मंचह्ण और ह्यप्रभात खबरह्ण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ह्यसंपूर्ण क्र ांति : कल, आज और कलह्ण निबंध प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 20 मई कर दी गयी है.
इस निबंध प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र के सभी स्कूल और कॉलेज में अध्ययनरत 11वीं और 12वीं के छात्र ही हिस्सा ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग में संपूर्ण क्र ांति चेतना जागृति, राजनीति के प्रति सकारात्मक सोच, समाजोन्मुखी लोकतांत्रिक प्रक्रि या में युवा वर्ग का रुझान है. इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया है जिसमें आलोक कुमार झा, कैप्टन तरुण कुमार, कुमार दिलीप और प्रियरंजन को शामिल किया गया है. निबंध के मूल्यांकन के लिए मूल्यांकन उपसमिति का भी गठन किया गया है. प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा संपूर्ण क्रांति दिवस 5 जून, 2013 को एक कार्यक्रम का आयोजन कर किया जायेगा, जिसमें प्रथम तीन प्रतिभागी पुरस्कृत हांेगे. साथ ही ये लेख ह्यप्रभात खबरह्ण में प्रकाशित किये जायेंगे.