जमशेदपुर: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में बने एलीफैंट रेस्टोरेंट और आइसक्रीम पार्लर को सील कर दिया गया है. पार्क प्रबंधन ने यह कार्रवाई की है. पार्क के डायरेक्टर डॉ विपुल चक्रवर्ती ने शनिवार को रूटीन जांच की. उन्हें उक्त रेस्टोरेंट और आइसक्रीम पार्लर में फ्रिज में काफी पुरानी पैकेजिंग डेट की खाद्य सामग्री मिली.
उन्होंने खाद्य सामग्री जब्त कर रेस्टोरेंट व आइसक्रीम पार्लर को सील कर दिया.
चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से रेस्टोरेंट व आइसक्रीम पार्लर के मालिक को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. 20 नवंबर तक इसका जवाब देने को कहा गया है. उनसे पूछा गया है कि आखिर क्यों न उनके रेस्टोरेंट को बंद किया जाये.