ग्रेटर नोएडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था आलोक
आदित्यपुर: आदित्यपुर के एक युवक की दिल्ली में हृदय विदारक मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की है. सेवन एलएफ (जयप्रकाश उद्यान) के निकट निवास करने वाले मल्टीटेक कर्मचारी शिव कुमार मिश्र का पुत्र आलोक कुमार मिश्र (21 वर्ष) दिल्ली के पास दादरी स्टेशन के करीब पैदल रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के सूचना मिलने पर श्री मिश्र का बड़ा पुत्र रवि व भतीजा हवाई मार्ग दिल्ली गये. उसका दाह संस्कार वहीं कर दिया गया.
तृतीय वर्ष का छात्र था
श्री मिश्र के दो पुत्र व एक पुत्री में सबसे छोटा आलोक ग्रेटर नोयडा स्थित विश्ववेश्वरैया इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी में मेकानिकल विषय का तृतीय वर्ष का छात्र था. उसने स्कूली शिक्षा डीएवी बिष्टुपुर से करने के बाद विशाखापट्टनम से 12वीं की पढ़ाई की थी. पढ़ाई में वह काफी मेधावी था. उसका बड़ा भाई एमबीए करने के बाद कोलकाता की एक कंपनी में कार्यरत है.
छह साल पूर्व हुई थी मां की मौत
आलोक की मां की मौत भी एक सड़क दुर्घटना में ही वर्ष 2007 में हो गयी थी. दुर्घटना के समय वही स्कूटर पर मां को पीछे बैठाकर कहीं जा रहा था. एमपी टावर के पास एक वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी.