फ्लैग::: नन्हें वैज्ञानिकों की क्रिएटिविटी को लोगों ने किया सलाम नेशनल क्रिएटिविटी अोलंपियाड का हुअा समापन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित नेशनल क्रिएटिविटी अोलंपियाड का समापन रविवार को हुआ. शहर के 24 छात्रों के बीच मॉडल मेकिंग कंपीटीशन हुआ. इसमें इंटरनेट के इस्तेमाल से गांवों की तस्वीर बदलने के मॉडल बनाये गये थे. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि टाटा स्टील के चीफ प्रोक्योरमेंट अॉफिसर अमिताभ बख्शी व विशिष्ट अतिथि आइएसडब्ल्यूपी के एमडी नीरजकांत थे. संचालन स्वाति ने किया. ——– चिन्मया के छात्रों ने तैयार किया मिट्टी की नमी पहचानने वाला यंत्र : विजेता विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के छात्रों ने एक यंत्र तैयार किया. गांवों में पाया जाता है कि पंपसेट खुलने के बाद खेतों में पानी लगातार बहता रहता है, इससे पानी की बरबादी भी होती है अौर इसका साइड इफेक्ट खेती पर भी पड़ती है. लेकिन बच्चों ने एक ऐसा सेंसर बनाया जो मिट्टी की नमी को सेंस कर लेता है. जब जिस खेत में जितनी पानी की जरूरत है उतना ही पंपसेट से पानी निकलेगा. जरूरत भर पानी मिल जाने के बाद खुद ब खुद पंपसेट सेंसर के जरिये बंद हो जायेगा. ——बनायी ग्रामीण वेबसाइट : श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक ग्रामीण वेबसाइट बनायी. इस वेबसाइट में हिंदी अौर अंग्रेजी में गांवों व खेती से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध हैं. टीम में अंकित कुमार झा, नितिश कुमार, देवजानी रॉय अौर सिद्धार्थ सिंह शामिल थे. —————-डायरेक्ट डोमेन कैटेगरी के विजेताप्रथम : विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को (राजश्री मुखर्जी, अतुल कुमार, प्रिंस, सौरभ मोहंती), द्वतीय : हेमशीला मॉडल स्कूल, दुर्गापुर (ऋषिकेश, सजिदुर रहमान, प्रेम कुमार, हर्षित बी बारूह), तृतीय : वीएस विद्यालय, सुनबेडा (स्वराज मुंड, साहिल कुमार पात्रा, अरुुननंदा बारिक, खिरोद कुमार नायक) ——–अोपेन डोमेन (मॉडल मेकिंग) सीनियर ग्रुप प्रथम : एइसीएस, तुरामडीह (श्रेष्ठ सेनगुप्ता, अनिकेत कुमार दुबे, सोनू बेसरा, देवव्रत पूर्ति), द्वितीय : आदित्य वर्मा, मयंक कुमार सिंह, सौभिक तिवारी. अोपेन डोमेन कैटेगरी (मॉडल मेकिंग) जूनियर ग्रुप प्रथम : श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल (अनिकेत कुमार झा, नितिश कुमार, देवजानी रॉय, सिद्धार्थ सिंह), द्वतीय : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (शायन शेखर, मो जाहेद असर, शोभित कुमार, सुमित कुमार)
BREAKING NEWS
Advertisement
फ्लैग::: नन्हें वैज्ञानिकों की क्रिएटिविटी को लोगों ने किया सलाम
फ्लैग::: नन्हें वैज्ञानिकों की क्रिएटिविटी को लोगों ने किया सलाम नेशनल क्रिएटिविटी अोलंपियाड का हुअा समापन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित नेशनल क्रिएटिविटी अोलंपियाड का समापन रविवार को हुआ. शहर के 24 छात्रों के बीच मॉडल मेकिंग कंपीटीशन हुआ. इसमें इंटरनेट के इस्तेमाल से गांवों की तस्वीर बदलने के मॉडल बनाये गये थे. विजेताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement