18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बष्टिुपुर में खुला अपोलो ग्लीनगेल्स अस्पताल का सूचना केंद्र (हैरी-4)

बिष्टुपुर में खुला अपोलो ग्लीनगेल्स अस्पताल का सूचना केंद्र (हैरी-4)-यहां दो ओपीडी भी खोले गये हैं, जिसमें अपोलो कोलकाता के डॉक्टर 15 दिन पर अायेंगेसंवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर के भदानी ट्रेड सेंटर में रविवार को अपोलो ग्लीनगेल्स अस्पताल (काेलकाता) का सूचना केंद्र खोला गया. अपोलो अस्पताल के कार्डियो विभाग के निदेशक डाॅ सुशान मुखोपाध्याय एवं ऑर्थोपेडिक […]

बिष्टुपुर में खुला अपोलो ग्लीनगेल्स अस्पताल का सूचना केंद्र (हैरी-4)-यहां दो ओपीडी भी खोले गये हैं, जिसमें अपोलो कोलकाता के डॉक्टर 15 दिन पर अायेंगेसंवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर के भदानी ट्रेड सेंटर में रविवार को अपोलो ग्लीनगेल्स अस्पताल (काेलकाता) का सूचना केंद्र खोला गया. अपोलो अस्पताल के कार्डियो विभाग के निदेशक डाॅ सुशान मुखोपाध्याय एवं ऑर्थोपेडिक विभाग के निदेशक डाॅ बी चटर्जी ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया. मौके पर डाॅ मुखोपाध्याय ने बताया कि शहर में सूचना केंद्र खुलने से मरीजों को आसानी से सभी प्रकार की जानकारी मिल पायेगी. मरीज को कोलकाता लाने ले जाने की उचित व्यवस्था भी सूचना केंद्र के माध्यम से प्रदान की जायेगी. इसके अलावा यहां दो ओपीडी भी खोले गये हैं. जिसमें अपोलो कोलकाता के डॉक्टर 15 दिन पर आकर मरीजों का इलाज करेंगे. इससे मरीजों को जांच के लिए कोलकाता जाना नहीं पड़ेगा. साथ ही कोलकाता से इलाज करा कर आने के बाद भी मरीजों को आगे की जांच के लिए अपोलो (कोलकाता) जाने की जरूरत नहीं होगी. इलाज का फॉलोअप सूचना केंद्र के ओपीडी से किया जायेगा. इस मौके पर उपस्थित डॉक्टरों ने आर्थोपेडिक और कार्डियो सर्जरी के बारे में जानकारी दी. उदघाटन के अवसर पर डाॅ अतुल तनेजा, अपोलो की ओर से धर्मेंद्र कुमार प्रसाद सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें