18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताली एलबम ह्यबिन गिरा पेडाह्ण रीलिज

संताली एलबम ‘बिन गिरा पेडा’ रीलिजफोटो- डीएस 2लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुररविवार को बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर प्रांगण में मार्शल माडवा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही एचडी संताली वीडियो एलबम ‘बिन गिरा पेड़ा’ रीलिज किया गया. इसकी शूटिंग शहर से सटे मर्चागोड़ा, हाता, जादूगोडा, नरवा, दाबांकी, भाटिया पार्क व सिदगोड़ा सूर्य मंदिर आदि में की […]

संताली एलबम ‘बिन गिरा पेडा’ रीलिजफोटो- डीएस 2लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुररविवार को बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर प्रांगण में मार्शल माडवा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही एचडी संताली वीडियो एलबम ‘बिन गिरा पेड़ा’ रीलिज किया गया. इसकी शूटिंग शहर से सटे मर्चागोड़ा, हाता, जादूगोडा, नरवा, दाबांकी, भाटिया पार्क व सिदगोड़ा सूर्य मंदिर आदि में की गयी है़ संताली फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार निर्देशक साहिल हांसदा ने लिरिकल हिपअप का प्रयोग किया गया है़ इस अलबम के डायरेक्टर श्याम व साहिल हासंदा है. एलबम में लखन सोरेन, राजू राज बिरूली, साहिल हांसदा, चरण हांसदा, बीरू हांसदा, चक्रधर हेंब्रम, वीरबाहा हांसदा, सोनी मुर्मू, खुश्बू, मामुनी सोरेन, रतनी सोरेन, संगीता व कामिनी माझी आदि कलाकारों ने अभिनय किया है. इस एलबम में संगीत रामभीम ने दिया है़ स्वर मंगल हांसदा, भीमो, पंडित, सुंदर व मानवती ने दिया है. बिन गिरा एलबम की लांचिंग में बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश हांसदा मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें