18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद संख्या 8 : पेयजल व जल निकासी है मुख्य समस्या (ऋषि-45 से 49 तक)

जिला परिषद संख्या 8 : पेयजल व जल निकासी है मुख्य समस्या (ऋषि-45 से 49 तक) एक नजर – जनसंख्या : 52,447- वोटर : 40, 348 – कुल प्रत्याशी : 31 – पंचायत समिति गोलमुरी सह जुगसलाई निर्वाचन क्षेत्र संख्या : 1 से 11 तक का क्षेत्र – ग्राम पंचायत : पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, पूर्वी, […]

जिला परिषद संख्या 8 : पेयजल व जल निकासी है मुख्य समस्या (ऋषि-45 से 49 तक) एक नजर – जनसंख्या : 52,447- वोटर : 40, 348 – कुल प्रत्याशी : 31 – पंचायत समिति गोलमुरी सह जुगसलाई निर्वाचन क्षेत्र संख्या : 1 से 11 तक का क्षेत्र – ग्राम पंचायत : पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, पूर्वी, उत्तर-पूर्व व मध्य बागबेड़ा, बागबेड़ा कॉलोनी, उत्तर कीताडीह. संवाददाता, जमशेदपुर जिला परिषद संख्या 8 के अंतर्गत बागबेड़ा क्षेत्र आता है. इस सीट से इस बार 31 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. जिले में जिला परिषद सदस्य पद से सबसे ज्यादा प्रत्याशी इसी सीट पर हैं. यहां की मुख्य समस्या साफ-सफाई, जल निकासी की व्यवस्था न होना एवं शुद्ध पेयजल का उपलब्ध न होना है. जनता के लिए यही चुनावी मुद्दा है. रविवार को प्रभात खबर की टीम ने क्षेत्र के लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं के बारे में जानना चाहा. मतदाताओं का कहना है कि गरमी के दिनों में यहां गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है. हालांकि वर्तमान में पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का कार्य शुरू हो गया है. बारिश के दिनों में नालियों से पानी निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने से कुछ इलाकों में नदी और नाला का पानी घरों में प्रवेश कर जाता है. कई परिवारों को सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ता है. गंदगी के कारण अक्सर क्षेत्र में महामारी फैल जाती है. बागबेड़ा की सड़कें बदहाल बागबेड़ा तक पहुंचने में जगह-जगह सड़कें टूटी हुई हैं. हाल में इस रूट से कुछ बसों का परिचालन शुरू हुआ है. प्रशासनिक नियंत्रण नहीं होने से शाम होते ही बसों का परिचालन बंद हो जाता है. इसके बाद एक मात्र विकल्प ऑटो होता है. क्या कहते हैं मतदाता – रोड, नाली, पेयजल के साथ यहां के लोगों को राशन कार्ड नहीं मिला है. – राम कुमार सिंह – सड़क के साथ पेयजल, बिजली की समस्या से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. – वेकट राव – गरमी के दिनों में चापाकल, कुआं फेल हो जाता है. रोड खराब है. नाली की नियमित सफाई नहीं होती है. – वनमाली करूवा – रोड, नाली की नियमित सफाई नहीं होने से अक्सर क्षेत्र में महामारी फैलती है. गरमी में पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है. – हिकिम टुडृ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें