इसका नेतृत्व आइटी ऑफिसर एसोसिएशन के सुमन गुप्ता, आइटीओ एसी लाल ने किया. वहीं आइटी कर्मचारी फेडरेशन के सचिव संतोष कुमार चौबे ने भी नेतृत्व किया. इस दौरान बीएनपी पासवान, मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इनका कहना है कि केंद्र सरकार ने बेसिक में 3.7 गुना बढ़ोतरी की बात कही थी, जबकि आयोग की सिफारिश में 2.57 गुना है. एचआरए को भी घटा दिया गया. जमशेदपुर में एचआरए 20 फीसदी था, जो घटकर 16 फीसदी के करीब हो गया है.
ग्रुप इंश्योरेंस काफी कम है, जबकि बाजार में उससे कहीं कम में ग्रुप इंश्योरेंस उपलब्ध है. ट्रांसपोर्ट एलाउंस को 50 से बढ़ाकर 100 रुपये किया गया है, जो नाकाफी है. बच्चों के एलाउंस, मेडिकल सुविधा, फ्री लोन समेत तमाम सुविधाओं में कटौती कर दी गयी है. इसे लेकर यह विरोध है. संतोष चौबे ने कहा है कि हेड क्वार्टर तय करे, तो वे लोग हड़ताल पर जा सकते हैं.