‘ख्वाहिशेंें’ सर्वश्रेष्ठ नाटक व विनायक अभिनेता फ्लैग::: जयालक्ष्मी नाट्यकला मंदिरम का आयोजन संपन्न, विजेता पुस्कृत लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नगर की कला संस्था जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम् के तत्वावधान में विगत 25 नवंबर से चल रही तीन दिवसीय कला प्रतियोगिताएं शुक्रवार संध्या पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गयीं. माइकल जॉन प्रेक्षागृह में संध्या 7:00 बजे से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि, अधिवक्ता उदित सरकार के साथ रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव बिजय कुमार सिंह, त्रिमूर्ति एंड कंपनी के एमडी एनवीआर मूर्ति, आज संस्था के बीके लाल, आरवीएस एकेडमी की प्राचार्य वीणा तलवार, धनबाद से आये राजेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश से आये रंगकर्मी मूलचंद विश्वकर्मा आदि सहित अन्य अतिथियों ने विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित किये. इससे पूर्व दिन में रंगोली प्रतियोगिता व रंग रैली भी निकाली गयी. प्रतियोगिताओं के विजेता निबंध में जी सुधा रमणी, ब्यूटी कुमार एवं प्रतिभा मिश्रा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आयीं. इसी तरह नाटकों की प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार एशो नाटक सीखी संस्था की प्रस्तुति ‘ख्वाहिशेंें’ को मिला, जबकि बाल रंग (भिलाई) की टीम की प्रस्तुति ‘टाटा मेरी जान’ द्वितीय, केपीएस की ‘आईना’ एवं डीबीएमएस की ‘कठपुतली’ तृतीय स्थान पर रहे. सर्वश्रेष्ठ आलेख में केपीएस की अनिता रजक (आईना) को मिला जबकि जेडीए एसोसिएशन के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ (पृथ्वीराज वर्मा) को द्वितीय स्थान मिला. तापस दास (ख्वाहिशेंें) सर्वश्रेष्ठ निर्देशक बने तो बाल रंग की अनिता उपाध्याय (टाटा मेरी जान) द्वितीय आयीं. विनायक पाल (ख्वाहिशेंें) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित हुए तो विवेक पटेल (टाटा मेरी जान) द्वितीय रहे. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री ‘गंगाराम…’ की शिवानी बनीं तो दूसरे स्थान पर नेहा कुमारी ‘क्यों, क्यों, क्यों’ रहीं. सुमन डे (ख्वाहिशें) सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता रहे तो राहुल कुमार (आधी शेर खड़ी) द्वतीय आये. सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेत्री पल्लवी कुमारी (कठपुतली) रहीं तो ममता शर्मा (आईना) दूसरे स्थान पर रहीं. सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार रवि कुमार (गंगाराम को…) एवं पृथ्वीराज शर्मा (बेटी बचाओ…) द्वतीय आये. सर्वश्रेष्ठ मंच व्यवस्था का पुरस्कार तापस कुमार दास (ख्वाहिशें) को तथा दूसरा पुरस्कार मुकेश तिवारी (अब तो घबरा कर…) को दिया गया. तापस दास (ख्वाहिशें) को सर्वश्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार मिला तो आरती जैन (टाटा मेरी जान) को दिवतीय पुरस्कार मिला. प्रकाश व्यवस्था का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार तापस दास (ख्वाहिशें) को एवं नरेंद्र कसेरा (अब तो घबरा कर…) को द्वितीय पुरस्कार मिला. रूपसज्जा का पुरस्कार आर पाल (ख्वाहिशें) को एवं द्वितीय पुरस्कार ऋषिकेश दास (अब तो घबरा कर…) को प्रदान किया गया.रंग यात्रा में प्रथम भिलाई के ‘बाल रंग’ को मिला तो डीबीएमएस एवं झारखंड ड्रामा आर्टिस्ट्स एकेडमी को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मिले. नुक्कड़ नाटक में सृष्टि (चाईबासा) को प्रथम, डीबीएमएस (कदमा) को द्वितीय एवं सीसी नाट्य संस्था, धनबाद को तृतीय पुरस्कार मिला. मेहंदी प्रतियोगिता में केएसएमएस की पद्मिनी को प्रथम, केएसएमएस की सावित्री कुमारी को द्वतीय एवं नागपुर की स्नेहल वाघमारे को तृतीय पुरस्कार मिला. रंगोली प्रतियोगिता में ब्लू बेल्स की निशी सिंह प्रथम, केपीएस की पूजा को द्वितीय एवं केएसएमएस की सागर दत्ता को तृतीय पुरस्कार मिला. इसमें नंदिनी कलमकार को विशेष पुरस्कार दिया गया.संगीत के एकल प्रतियोगिता के ग्रुप ए में लावण्या बनर्जी को प्रथम, कीर्ति मजूमदार को द्वितीय एवं तनिशा कुमारी एवं मुस्कान सोना को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार मिला. ग्रुप बी में आर्या कलमकार को प्रथम, नया कोहली को द्वितीय एवं प्रेम कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला, जबकि ग्रुप सी में कुमकुम कुमारी प्रथम, संजीव को द्वितीय एवं आशा कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. ग्रुप डांस के ग्रुप ए में ब्लू बेल्स ने पुरस्कार जीता तो ग्रुप बी में साउथ प्वाइंट स्कूल प्रथम, केरला समाजम एवं आर्या ग्रुप को द्वितीय, जबकि प्रयंक ग्रुप को तृतीय पुरस्कार मिला. ग्रुप सी में कोयलांचल नाट्य ग्रुप को प्रथम, कबिले ग्रुप को द्वितीय एवं बी एकेडमी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
Advertisement
ह्यख्वाहिशेंेंह्ण सर्वश्रेष्ठ नाटक व विनायक अभिनेता
‘ख्वाहिशेंें’ सर्वश्रेष्ठ नाटक व विनायक अभिनेता फ्लैग::: जयालक्ष्मी नाट्यकला मंदिरम का आयोजन संपन्न, विजेता पुस्कृत लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नगर की कला संस्था जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम् के तत्वावधान में विगत 25 नवंबर से चल रही तीन दिवसीय कला प्रतियोगिताएं शुक्रवार संध्या पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गयीं. माइकल जॉन प्रेक्षागृह में संध्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement