29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बष्टिुपुर : मटका अड्डा से 17 गिरफ्तार, गोली बरामद (मनमोहन 21 से 24)

बिष्टुपुर : मटका अड्डा से 17 गिरफ्तार, गोली बरामद (मनमोहन 21 से 24)- मटका सरगना राकेश सोनकर व उसका मुंशी भी धराया- ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने बिष्टुपुर मजार के पास देसी शराब दुकान में छापामारी की- मौके से 17 हजार रुपये नकद, भारी संख्या में रसीद, 11 मोबाइल बरामद वरीय संवाददाता, […]

बिष्टुपुर : मटका अड्डा से 17 गिरफ्तार, गोली बरामद (मनमोहन 21 से 24)- मटका सरगना राकेश सोनकर व उसका मुंशी भी धराया- ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने बिष्टुपुर मजार के पास देसी शराब दुकान में छापामारी की- मौके से 17 हजार रुपये नकद, भारी संख्या में रसीद, 11 मोबाइल बरामद वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर थानांतर्गत मजार के पास एक कमरे चल रहे मटका अड्डा पर गुरुवार रात पुलिस टीम ने छापेमारी कर मटका सरगना राकेश सोनकर, उसका मुंशी मो शाहीद समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया. मौके से 17 हजार रुपये नकद, 11 मोबाइल, भारी संख्या में मटका रसीद और 315 का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस को देखकर मटका सरगना राकेश सोनकर ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था. पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़कर उसे गिरफ्तार किया. सीसीआर डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने भी मामले की जांच की. पुलिस हिरासत में लिये गये कुछ लोगों की संलिप्तता की बिंदू पर जांच कर रही है. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के निर्देश पर टीम गठित की गयी थी. इसमें डीएसपी ट्रैफिक विवेकानंद ठाकुर, जुगसलाई ट्रैफिक थानेदार कुलदीप, साकची के तंजिल खान, संजय सिंह समेत कुल 15 पुलिसकर्मी शामिल थे.————एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में दी थी हिदायतएसएसपी ने दीपावली से एक दिन पूर्व हुई क्राइम मीटिंग में थानेदारों को मटका, जुआ और अवैध शराब अड्डा बंद करने का निर्देश दिया था. एसएसपी के निर्देश के बाद थाना से कुछ दूरी पर मटका का खेल जारी था.———-गिरफ्तार लोगों के नामराकेश सोनकर (बिष्टुपुर), मो शाहिद (धातकीडीह), अंतू साव (कदमा), मनोहर दुबे (कदमा), उमेश कुमार (गम्हरिया), स्वामी नाथ प्रसाद (कदमा), असरफ (जुगसलाई), शेख निजाम (बिष्टुपुर), दुखू दास (सोनारी), मदन पात्रो, बिरेंद्र कुमार (बागबेड़ा गाढ़ाबासा), कुमार राव (बिष्टुपुर), सुकलाल तथा दुर्गा ठाकुर समेत तीन अन्य लोग शामिल हैं.——–कोट बिष्टुपुर थाना में अवैध रूप से मटका चलने की जानकारी मिली. टीम गठित कर की गयी छापेमारी में 17 की गिरफ्तारी हुई है. काफी सामान जब्त हुआ है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. – अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें