100 मीटर दूर से तांडव देखती रही पुलिस मामला: ओल्ड पुरुलिया रोड में दो छात्रों को ट्रक से कुचलने का फ्लैग-छह घंटे तक पड़ा रहा शव, सड़क जाम कर होती रही तोड़फोड़ व लूट – लोगों के अनुसार पुलिस की लापरवाही से नो इंड्री में बालू लदा ट्रक घुसा – शव उठाने आये जरमा वाहन के कर्मचारियों से की बदसलूकी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरओल्ड पुरुलिया रोड में नो इंट्री के समय बालू लदे ट्रक से हुई दुर्घटना के बाद छात्र अब्दुल कादीर और मो तौसीफ खान का शव छह घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा. घटना को लेकर कपाली के लोगों में आक्रोश था. उनका कहना था कि नो इंट्री में पुलिस ने बालू लदा ट्रक कैसे घुसने दिया. पुलिस की लापरवाही और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटना हुई है. घटना के तुरंत बाद शव उठाने पहुंची जरमा वाहन पर सवार पुलिस व अन्य कर्मचारियों से हंगामा कर रहे लोगों ने बदसलूकी की. जरमा वाहन में तोड़फोड़ का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों की सूझबूझ के कारण जरमा वहां से रवाना हो गया. मौके पर पहुंची आजादनगर थाना प्रभारी समेत कई थाना क्षेत्र की पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. सड़क जाम व वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे लोगों ने पुलिस से हाथापायी की. माहौल ऐसा बन गया कि पुलिस वज्र वाहन के साथ घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर खड़ी होकर उग्र लोगों का तांडव देखती रही. दो घंटे तक शव धूप में पड़ा रहा. बाद में शव के उपर तिरपाल लगाया गया.———-बाद में दो ग्रुप में बंटे उग्र लोग घटना के बाद हंगामा कर रहे लोग शुरुआती दो घंटे तक एकजुट थे. वहीं सड़क किनारे खड़े ट्रक में तोड़फोड़ व सामान बाहर निकालकर आग लगाने और लूटपाट की घटना के बाद लोग दो ग्रुप में बंट गये. एक ने ग्रुप ने आग लगाया, तो दो दूसरे ग्रुप ने बुझा दिया. लोगों का कहना था कि ट्रक खड़ा होने की वजह से गुजरने वाले ट्रक का पता नहीं चला, जिसके बाद बाइक सवार छात्र ट्रक की चपेट में आ गये. ———–मृतक के चाचा के बयान पर मामला दर्जआजादनगर थाना में अब्दुल कादीर के चाचा रफीक अंसारी के बयान पर बालू लदे ट्रक (एनएल012 ए-1327) चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक अब्दुल कादीर अपने मित्र मो तौसीफ खान के साथ ट्यूशन से घर लौट रहा था. इस बीच उक्त ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई. ———-एसडीओ को लिखित मांग पत्र सौंपादुर्घटना के बाद मुआवजा की मांग पर छह घंटा तक सड़क जाम कर हंगामा किया गया. बाद में लोगों को समझाने के लिए एसडीओ आलोक कुमार पहुंचे. सभी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और एक नौकरी देने का लिखित मांगपत्र एसडीओ को सौंपा. लोगों ने एक प्रति एसडीओ से रिसीव करायी. एसडीओ के आश्वासन के बाद जाम हटा. ———-स्पीड ब्रेकर लगाने व सड़क किनारे पार्किंग पर रोक की मांगस्थानीय लोगों ने ओल्ड पुरुलिया रोड में स्पीड ब्रेकर बनाने और सड़क के किनारे खड़े वाहन हटाने की मांग की. लोगों के मुताबिक वाहन खड़ा रहने से दुर्घटनाएं होती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
100 मीटर दूर से तांडव देखती रही पुलिस
100 मीटर दूर से तांडव देखती रही पुलिस मामला: ओल्ड पुरुलिया रोड में दो छात्रों को ट्रक से कुचलने का फ्लैग-छह घंटे तक पड़ा रहा शव, सड़क जाम कर होती रही तोड़फोड़ व लूट – लोगों के अनुसार पुलिस की लापरवाही से नो इंड्री में बालू लदा ट्रक घुसा – शव उठाने आये जरमा वाहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement