गम्हरिया/आदित्यपुर: छोटा गम्हरिया स्थित शहनाई भवन में कांग्रेस गम्हरिया प्रखंड के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें संगठन विस्तार समेत लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक में जिला प्रभारी सीमा पात्र, पर्यवेक्षक चित्रसेन सिंकू, पर्यवेक्षक देवेंद्रनाथ चांपिया, व राजकुमार चौबे उपस्थित थे.
सीमा पात्र ने कहा कि संगठन से बड़ा कोई नहीं है. जो भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता लगातार दो बैठक में बिना कारण बताये शामिल नहीं होते हैं, तो उन्हें पदमुक्त कर दिया जायेगा.
श्री सिंकू ने घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया. वहीं दूसरी ओर मांझीटोला में आदित्यपुर नगर कांग्रेस की बैठक हुई, जिसमें नगर अध्यक्ष देबू चटर्जी को कई निर्देश दिये गये, जिसे शीघ्र पूरा कर लेने का आश्वासन श्री चटर्जी ने पर्यवेक्षकों को दिया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप प्रधान, प्रदेश सचिव सह रांची प्रभारी अजय सिंह, कृष्णा मार्डी, बेबी सिंह, केपी सोरेन, शिवदयाल शर्मा, प्रमोद सिंह, बास्को बेसरा, छोटराय किस्कू, फूलकांत झा, लाल बाबू सरदार, श्रीराम ठाकुर, गंभीर सिंह, सुरेशधारी, दिवाकर झा, बृजमोहन सिंह आदि उपस्थित थे.
उपस्थिति देख पर्यवेक्षक असंतुष्ट
गम्हरिया व आदित्यपुर में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं की कम उपस्थिति देख पर्यवेक्षक असंतुष्ट दिखे. इस संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रभारी सीमा पात्रो ने कहा कि बैठक में उम्मीद से काफी कम कार्यकर्ता उपस्थित हुए. आदित्यपुर व गम्हरिया में संगठन विस्तार अतिआवश्यक है. उन्होंने जिला के पदाधिकारियों को आदित्यपुर-गम्हरिया में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.