जमशेदपुरः सांसद डॉ अजय कुमार ने अबू धाबी में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की. सांसद ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं और विशेषताओं से अवगत कराया.
साथ ही उनसे समाधान के लिए सहयोग मांगा. अबू धाबी में वैश्विक टीकाकरण शिखर सम्मेलन में भाग लेने गये डॉ अजय ने बताया कि सम्मेलन में विश्व के 300 राजनेताओं,स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने विचार रखे. इस दौरान नियमित टीकाकरण प्रणाली और हरेक बच्चे तक टीका पहुंचाने पर चर्चा हुई.
हर 20 सेकेंड में मर रहे बच्चे
सम्मेलन में इस बात पर खेद जताया गया कि टीकाकरण के बावजूद हर 20 सेकेंड में बच्चे निमोनिया, रोटा वायरस, खसरा और दिमागी बुखार जैसी बीमारियों से मर रहे हैं. आने वाले छह वर्षों (2020) में 18 अरब डॉलर खर्च कर विश्व को पोलियो मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया. वैश्विक टीकाकरण अभियान के लिए अबू धाबी के युवराज जनरल शेख मोहम्मद बिन जायद बिन सुल्तान अल नाहयान ने 433 लाख दिहरम देने की घोषणा की. सम्मेलन में आर्ची पंजाबी, ऐडी एडीपशन, सलीम शेख, शिखा पात्रा, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बानकी मून, मैसोम अजम, अंथोनी लेक आदि ने विचार रखे.