जैन समाज ने कमानी परिवार को किया सम्मानित(फोटो आयी होगी)नरभेराम हंसराज कमानी के जमशेदपुर आगमन के सौ वर्ष पूरे होने पर हुआ आयोजनजमशेदपुर : मंगलवार संध्या बिष्टुपुर कांट्रैक्टर्स एरिया स्थित पीएन कमानी जैन भवन में बिष्टुपुर जैन संघ की ओर से आयोजित एक समारोह में स्व नरभेराम हंसराज कमानी के परिजनों को सम्मानित किया गया. स्व कमानी के जमशेदपुर आगमन के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित उक्त समारोह में जैन संत जसुबाई स्वामी की उपस्थिति में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये जिनमें मुख्य रूप से नाटिका भी शामिल थी. इसके बाद सभी समाज बंधुओं की ओर से संत श्री की उपस्थिति में कमानी परिवार के सदस्यों को मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. 100 वर्ष पूर्व जमशेदपुर आये थे नरभेराम हंसराज कमानी25 नवंबर, 1892 को गुजरात के सौराष्ट्र जिले के धारी में जन्मे स्व नरभेराम हंसराज कमानी सौ वर्ष पूर्व 23 वर्ष की आयु में 1915 में जमशेदपुर पहुंच कर अपनी छोटी पूंजी से उद्योग की शुरुआत की. वर्ष 1930 आते-आते उन्होंने काफी तरक्की की एवं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में अपने फर्म का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया. स्व कमानी धर्म एवं समाज के अनेक लोगों के विवाहादि में मदद के लिए 1959 में नरभेराम हंसराज कमानी जैन भवन का निर्माण कराया तथा पूर्वांचल में अनेक बड़े संतों को बुलाकर उनका चातुर्मास कराया. स्वयं बहुत शिक्षित नहीं होने के बावजूद उन्होंने शिक्षा के प्रसार के लिए बिष्टुपुर में नरभेराम हंसराज गुजराती स्कूल की स्थापना की, जिसके स्थान पर अभी एक अंग्रेज एवं एक हिंदी, दो स्कूल चल रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
जैन समाज ने कमानी परिवार को किया सम्मानित
जैन समाज ने कमानी परिवार को किया सम्मानित(फोटो आयी होगी)नरभेराम हंसराज कमानी के जमशेदपुर आगमन के सौ वर्ष पूरे होने पर हुआ आयोजनजमशेदपुर : मंगलवार संध्या बिष्टुपुर कांट्रैक्टर्स एरिया स्थित पीएन कमानी जैन भवन में बिष्टुपुर जैन संघ की ओर से आयोजित एक समारोह में स्व नरभेराम हंसराज कमानी के परिजनों को सम्मानित किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement