इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पंचायत चुनाव में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया. सीआरपीएफ व पुलिस बल के जवान क्षेत्र में एलआरपी कर रहे है. क्षेत्र में लागातार छापेमारी अभियान चल रहा है.
Advertisement
कुचाई : माओवादियों ने चार वाहन जलाये
सरायकेला / कुचाई : सरायकेला- खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र में रविवार की रात भाकपा माओवादियों ने चार वाहनों में आग लगा दी. घटना कुचाई थाना से करीब एक किमी की दूरी पर कुचाई दलभंगा मुख्य रोड की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोपलांग बड़ाबांबो सड़क निर्माण कार्य के संवेदक द्वारा कुचाई […]
सरायकेला / कुचाई : सरायकेला- खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र में रविवार की रात भाकपा माओवादियों ने चार वाहनों में आग लगा दी. घटना कुचाई थाना से करीब एक किमी की दूरी पर कुचाई दलभंगा मुख्य रोड की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोपलांग बड़ाबांबो सड़क निर्माण कार्य के संवेदक द्वारा कुचाई दलभंगा मुख्य सड़क के किनारे कैंप लगा कर सड़क निर्माण की सामग्री रखी जाती है तथा सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को भी पार्क किया जाता है. रविवार की रात करीब आठ- दस की संख्या में आये माओवादियों ने चार वाहनों (एक पानी टैंकर, एक स्वेल कंपेक्टर, एक ज्वाइंडर ग्रेडर व एक ट्रैक्टर) को आग के हवाले कर दिया. घटना स्थल पर माओवादियों ने पोस्टर साट दिया, जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर नष्ट कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के पश्चात सोमवार की सुबह कोल्हान के डीआइजी आरके धान, सरायकेला- खरसावां जिला के एसपी इंद्रजीत महथा एसडीपीओ केवी रमण व सीआरपीएफ के अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे तथा घटना स्थल में जाकर स्थिति की जानकारी ली.
इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पंचायत चुनाव में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया. सीआरपीएफ व पुलिस बल के जवान क्षेत्र में एलआरपी कर रहे है. क्षेत्र में लागातार छापेमारी अभियान चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement