कर्मचारियों को तंग करने की मनोवृत्ति से बाहर निकलें अधिकारी- रेलवे मेंस कांग्रेस की बीजीएम अौर टाटा इलेक्ट्रिक लोको शेड की गेट मीटिंग में महासचिव ने कहा – सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को बताया बकवास- 27 नवंबर को चक्रधरपुर समेत देशभर में काला दिवस मनेगा- रेलवे में बहाली तुरंत शुरू करने की मांग- प्रोन्नति अौर एरियर में देरी बरदाश्त नहीं – प्रोन्नति को लेकर जल्द उग्र आंदोलन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकर्मचारियों को तंग करने की मनोवृत्ति से रेल अधिकारी बाहर निकलें. रेल कर्मचारियों का शोषण मेंस कांग्रेस बरदाश्त नहीं करेगी. कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें परेशान करना दु:खद है. उक्त बातें दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव प्रह्लाद सिंह ने कही. वे सोमवार को अक्षय भवन में मेंस कांग्रेस की बीजीएम अौर टाटा इलेक्ट्रिक लोको शेड की गेट मीटिंग में संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा आगे कहा कि सातवां वेतन आयोग की रिपोर्ट बकवास है. इसे लेकर 27 नवंबर को चक्रधरपुर डिवीजन समेत देशभर में काला दिवस मनाया जायेगा. रेलवे में 25 फीसदी पद रिक्त होने के कारण रेल परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इस कारण रेलवे में बहाली तुरंत शुरू की जाये. रेलकर्मियों की प्रोन्नति अौर एरियर भुगतान जल्द किया जाये. प्रोन्नति को लेकर जल्द उग्र आंदोलन शुरू किया जायेगा. इस मौके पर कार्यकारी महासचिव एसआर मिश्रा मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन दीपक कुमार ने दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
कर्मचारियों को तंग करने की मनोवृत्ति से बाहर निकलें अधिकारी
कर्मचारियों को तंग करने की मनोवृत्ति से बाहर निकलें अधिकारी- रेलवे मेंस कांग्रेस की बीजीएम अौर टाटा इलेक्ट्रिक लोको शेड की गेट मीटिंग में महासचिव ने कहा – सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को बताया बकवास- 27 नवंबर को चक्रधरपुर समेत देशभर में काला दिवस मनेगा- रेलवे में बहाली तुरंत शुरू करने की मांग- प्रोन्नति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement