जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी और आस-पास के क्षेत्रों में मेन लाइन में हुकिंग (टोका फंसाकर) कर बिजली की चोरी की जा रही है.
शाम होते ही हुकिंग करते सैकड़ों लोगों को सहज देखा जा सकता है, जो बांस लिये तारों में हुंकिंग कर अपने घरों में बिजली का उपयोग कर रहे हैं. सोमवार को प्रभात खबर की टीम बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी और आस-पास के इलाकों में पहुंची, जहां यह नजारा देखने को मिला.
हालांकि कई घरों में वैध कनेक्शन था, लेकिन बावजूद इसके हुंकिंग करने के सवाल पर स्थानीय लोग का एक ही जवाब था कि एक फेज में सही वोल्टेज नहीं आता है. दूसरे फेज से हुंकिंग करने पर सही वोल्टेज मिलती है.