21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरियर बनाने वाली किताबें

कैरियर बनाने वाली किताबेंलोगो———-बुक फेयर 5वां दिन आज———— आजकल के छात्र बारहवीं के बाद से ही रोजगार के साधन खोजने लगते हैं. इसके लिए वे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. लेकिन इस सबमें सबसे सहायक किताबें ही होती हैं. जिस छात्र ने अच्छी तैयारी की, वहीं छात्र परीक्षा पास कर पाता है, इसके लिए […]

कैरियर बनाने वाली किताबेंलोगो———-बुक फेयर 5वां दिन आज———— आजकल के छात्र बारहवीं के बाद से ही रोजगार के साधन खोजने लगते हैं. इसके लिए वे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. लेकिन इस सबमें सबसे सहायक किताबें ही होती हैं. जिस छात्र ने अच्छी तैयारी की, वहीं छात्र परीक्षा पास कर पाता है, इसके लिए वह अच्छी से अच्छी किताबें पढ़ता है. रवींद्र भवन परिसर में लगे किताब मेले में भी कई ऐसे प्रकाशनों की किताबें आयी हैं, जो आपके कैरियर को संवार सकती हैं. किताबें और उनके प्रकाशन के बारे में बताती लाइफ @ जमशेदपुर की रिपोर्ट…किताबों की विपुलता में ऑप्शन की भरमार बुक फेयर में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अरिहंत पब्लिकेशन, स्पर्धा पब्लिकेशन, उपकार, किरण व बीएससी आदि पब्लिकेशन की किताबें मौजूद हैं. हर प्रकाशन की किताब में खासियतें हैं. ऐसे में परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के पास कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. इंगलिश व हिंदी दोनों भाषाओं में हैं किताबेंसमझकर पढ़ना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. कई छात्र ऐसे होते हैं, जिन्हें इंगलिश समझ में नहीं आती है. ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूजीसी, बैंक पीओ/एमटी, आइएएस व पीसीएस, एनडीए व सीडीएस सहित अन्य परीक्षाओं की किताबों का हिंदी वर्जन भी मौजूद है. विक्रेता सी कुमार बताते हैं कि छात्र अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी वर्जन की किताबें भी खरीद रहे हैं.नेट, जेआरएफ व स्लेट के लिए कई किताबेंनेट, जेआरएफ, स्लेट (जूनियर रिसर्च फेलोशिप व लेक्चरशिप के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा) के लिए वाणिज्य, हिंदी, शिक्षा शास्त्र, भूगोल, राजनीति शास्त्र के साथ-साथ सभी विषयों में किताबें मौजूद हैं. किताबों में पूरे पाठ्यक्रम का अध्यायवार समावेश मौजूद है. वहीं इन किताबों में जून 2014 तक के प्रश्न पत्र भी शामिल हैं. परीक्षा की तैयारी के लिए मॉडल पेपर भी मिलेंगे. इसके अलावा टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड की किताब भी मिल रही है. इसमें दो मॉडल प्रश्नों के साथ टीचिंग, रिसर्च एप्टीट्यूड, रीडिंग कॉम्ब्रिहेंशन सहित कई टॉपिक्स पर विस्तार से विवरण है.कीमत : 435 रुपये से 500 रुपयेजेपीएससी के लिए स्टडी गाइडजेपीएससी की परीक्षा में सामान्य अध्ययन अनिवार्य विषय है. इसके साथ ही तमाम अनिवार्य विषयों में अलग-अलग किताबें आयी हैं. गाइड के रूप में इन किताबों का सहयोग लिया जा सकता है.कीमत : 395 रुपयेसेना भर्ती की किताबें भी हैं उपलब्ध एनडीए व सीडीएस की कई बुक्स एनडीए व सीडीएस की तैयारी करने के लिए भी मेले में किताबें उपलब्ध हैं. इन किताबों में इंगलिश व हिंदी दोनों ही विकल्प हैं. विक्रेता अभिषेक अग्रवाल बताते हैं कि इस परीक्षा के लिए सॉल्वड पेपर, सैंपल पेपर के साथ प्रैक्टिस स्लॉट भी आये हैं. कीमत : 250 से 350 रुपयेमेडिकल की तैयारी में भी मिलेगी मदद मेडिकल इंट्रेंस की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए ऑब्जेक्टिव बुक के साथ चैप्टरवाइज व टॉपिकवाइज क्वेश्चन सॉल्यूशन बुक फेयर में मौजूद हैं. केमेस्ट्री की ऑब्जेक्टिव बुक के दो वॉल्यूम हैं. वॉल्यूम 1 व 2 से सीबीएसइ एआइपीएमटी के साथ-साथ सभी राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयार की जा सकती है. वहीं फीजिक्स की चैप्टर व टॉपिकवाइज क्वेश्चन सॉल्यूशन को पढ़ने से सीबीएसइ, एआइपीएमटी, एआइआइएमएस के साथ दूसरे मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करने में मदद मिल सकती है. इस किताब में 2005 से लेकर 2015 तक के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्न भी हैं. चैप्टर वाइज व टॉपिक वाइज क्वेश्चन सॉल्यूशन : 650 रुपयेकेमेस्ट्री ऑब्जेक्टिव वॉल्यूम : 1810 रुपयेकेमेस्ट्री ऑब्जेक्टिव वॉल्यूम : 2785 रुपयेबैंक पीओ की गाइड बुक बैंक पीओ के लिए कई प्रकाशनों की किताबें बैंक पीओ की तैयारी करने के लिए बुक फेयर में कई प्रकाशनों की किताबें मौजूद हैं. ये किताबें हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में मिल रही हैं. आरबीआइ असिस्टेंट, एसबीआइ पीओ, बैंक पीओ के लिए सॉल्वड पेपर भी मौजूद हैं. प्रैक्टिस बुक में 50 प्रैक्टिस सेट्स के साथ चार रीविजन टेस्ट शामिल हैं.कीमत : 250 से 500 रुपये————–सिविल सर्विसेज की करें तैयारी आइएएस व पीसीएस के लिए कई सालों के सॉल्वड पेपर आइएएस व पीसीएस संयुक्त की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बुक फेयर में 2015 तक के सामान्य अध्यन की किताब उपलब्ध है. विक्रेता राजेश बताते हैं कि इस किताब में पिछले सालों के आइएएस (प्री) पेपर वन के सॉल्वड पेपर और कई राज्यों के सॉल्वड पेपर मौजूद हैं. इतना ही नहीं इंगलिश वर्जन की किताब में भारत का इतिहास, सभ्यता, जॉग्रफी, अर्थव्यवस्था, सामान्य ज्ञान के साथ करेंट अफेयर्स भी मिलेगा. कीमत : 665 से 790 रुपये—-एसएससी के लिए कई किताबें एसएससी के लिए सॉल्वड पेपर एसएससी को पास करने के लिए सभी सब्जेक्ट्स के सॉल्वड पेपर मौजूद हैं. इसमें विस्तारपूर्वक प्रश्नों को हल किया गया है. तर्कशक्ति परीक्षण, इंगलिश लैंग्वेज, गणित के साथ अन्य दूसरे सब्जेक्ट्स में यह मौजूद हैं. यह किताब सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल), 10+2 मल्टीटास्किंग, सीपीओ तथा अन्य परीक्षाओं के लिए कारगर हैं. केवल इतना ही नहीं इस किताब में नवंबर 2014 तक पूछे गये 4 हजार से भी ज्यादा प्रश्नों के उत्तर शामिल हैं. इसके अलावा अरिहंत प्रकाश में अलग-अलग पोस्ट स्टेनोग्राफर, मल्टी टास्किंग सहित अन्य के लिए किताबें मिल रही हैं.कीमत : 250 रुपये से शुरू———–रेलवे में पोस्ट के हिसाब से किताबेंरेलवे की परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा वेरायटी में किताबें मिल रही हैं. लोको पायलट, ग्रुप डी सहित अन्य दूसरे पोस्ट की तैयारी के लिए छात्र किताबें खरीद सकते हैं. इसमें स्टूडेंट्स को फुल स्टडी पैकेज एक ही बार में मिलता है. कीमत : 250 रुपये से शुरूकोट—————मैं एसएससी की तैयारी कर रहा हूं. यहां आने पर कम समय में अपने लिए अच्छी किताब खरीद सकता हूं. यहां काफी कलेक्शन है.-उज्ज्वल कुमार झा, आदित्यपुरयहां पर किताबों का काफी कलेक्शन है, ऐसे में मैं यहां पर समय लेकर किताबों का चयन कर सकता हूं, ताकि मैं प्रतियोगिता परीक्षा निकाल पाऊं.-शीतल कुमार, गोलमुरीहमारे लिए यह काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है, जहां पर कम समय में हम ज्यादा से ज्यादा किताबों को करीब से देख पाते हैं. कंपीटेटिव एग्जाम का काफी अच्छा कलेक्शन है.-मुकेश, टेल्कोमैं सेना में जाना चाहता हूं, इसके लिए मैं यहां पर एनडीए की किताब की खरीदारी करने के लिए आया हूं. बाजार की तुलना में यहां काफी वेरायटी मौजूद हैं.-अनूप कुमार यादव, बिरसानगरयहां पर हम काफी समय लेकर किताबों की खरीदारी कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा को लेकर हमें जो चाहिए वह यहां से मिल जाता है. इस बार का कलेक्शन भी काफी अच्छा है.-संगीता, सिदगोड़ाप्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यहां किताबों का भंडार है. मेरी कोशिश यही है कि मैं जिस फील्ड में जाना चाहता हूं, उससे संबंधित किताब को अपने साथ लेते जाऊं.-सूरज भूमिज, साकचीमैं एसएससी की तैयारी कर रही हूं. कई किताबें मैं ले चुकी हूं. लेकिन इतनी किताबें एक साथ देखकर हम अपनी जरूरत के हिसाब से किताब का सेलक्शन कर सकते हैं.-पुष्पिता, बारीडीहमुझे लगता है कि यही सही मौका है, जब हम किताबों की खरीदारी कर अच्छे से तैयारी कर सकते हैं. रेलवे व बैंकिंग की किताबों को मैं तलाश रहा हूं.-सागर दूबे, साकची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें