6 कराेड़ की सड़क आैर स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास(फाेटाे हाेगा इसका ऋषि 1)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास की अनुशंसा पर ग्रामीण विकास कार्य विभाग द्वारा स्वीकृत जमशेदपुर पूर्वी जमशेदपुर क्षेत्र में रविवार को छह कराेड़ की विभिन्न सड़काें का शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महताे आैर विधायक प्रतिनिधि मिथलेश सिंह यादव ने किया. इनमें 2.33 कराेड़ की लागत से केबुल टाउन यूनियन अॉफिस मार्ग, 97.82 लाख से बागुनहातु नागाडुंगरी मार्ग, 1.62 कराेड़ से बारीडीह बस्ती, 54.47 लाख से बारीडीह माेहरदा मार्ग आैर 58.99 लाख से भुइयांडीह छायानगर मार्ग निर्माण हाेगा. सांसद ने कहा कि आनेवाले दिनाें में 15 किलाेमीटर सड़क का निर्माण बिरसानगर, बारीडीह, सीतारामडेरा, बर्मामाइंस के क्षेत्राें में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जायेगा. इस अवसर पर चंद्रशेखर मिश्रा, खेमलाल चाैधरी, गुरदेव सिंह राजा, अप्पा राव, भूपेंद्रर सिंह, पवन अग्रवाल, दिनेश कुमार, संजीव सिंह, धीरज पासवान, शिव शंकर सिंह, प्रेम सागर सिंह, हरेराम यादव, प्रवीण पांडेय समेत अन्य काफी पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लाेग उपस्थित थे. बिरसानगर जाेन नंबर पांच में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का रविवार काे शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मिथलेश सिंह यादव, बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा उपस्थित थे. मौके पर बिरसानगर मंडलाध्यक्ष बाेल्टू सरकार, श्रीराम प्रसाद, तापस कुमार दास, तेजेंद्र सिंह, जॉनी, बाबलू गाेप, रामविलास शर्मा, खाेखन मंडल, चांदू दास, धनंजय साहू, केएन नंदी, नरेश प्रसाद सिंह, जीतेंद्र कुमार मिश्रा, मलय दास, सीमा दास, पुष्पा तिर्की, लक्ष्मी मिर्धा, ज्याेत्सना सरकारस, एस पी महताे, पीडी राव, संजय पासवान, संजीव देव के अलावा अन्य काफी लाेग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
6 करोड़ की सड़क और स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास
6 कराेड़ की सड़क आैर स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास(फाेटाे हाेगा इसका ऋषि 1)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास की अनुशंसा पर ग्रामीण विकास कार्य विभाग द्वारा स्वीकृत जमशेदपुर पूर्वी जमशेदपुर क्षेत्र में रविवार को छह कराेड़ की विभिन्न सड़काें का शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महताे आैर विधायक प्रतिनिधि मिथलेश सिंह यादव ने किया. इनमें 2.33 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement