21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएफइ में टाटानगर का इतिहास जानने का मौका (21 सीएफइ)

सीएफइ में टाटानगर का इतिहास जानने का मौका (21 सीएफइ)- मंगलवार से शनिवार तक एकत्रित कर सकेंगे जानकारियां उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील अाैर शहर के हर छाेटे-बड़े बदलाव से रू-ब-रू होने के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीएफइ) शहवासियाें काे आमंत्रित कर रहा है. जुबिली पार्क से सटे सेंटर फॉर एक्सीलेंस में मंगलवार से शनिवार […]

सीएफइ में टाटानगर का इतिहास जानने का मौका (21 सीएफइ)- मंगलवार से शनिवार तक एकत्रित कर सकेंगे जानकारियां उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील अाैर शहर के हर छाेटे-बड़े बदलाव से रू-ब-रू होने के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीएफइ) शहवासियाें काे आमंत्रित कर रहा है. जुबिली पार्क से सटे सेंटर फॉर एक्सीलेंस में मंगलवार से शनिवार तक विजिटर सुबह साढ़े नाै बजे से शाम चार बजे तक इतिहास के पन्नाें काे पलट कर ऐतिहासिक पलाें के गवाह बन सकते हैं. शहरवासियाें के लिए यह एक सुनहरा पल हाेगा, जब वे काफी कम समय में अतीत के बारे में जानकारियां एकत्र कर सकेंगे. इस दाैरान विजिटर अर्काइब्स में पुराने पत्र, किताबें, नक्शे, चार्ट, फाेटाेग्राफ्स, ऐतिहासिक दस्तावेज काे देख पायेंगे. एक लाख से अधिक दस्तावेजाें काे डिजिटल तरीके से संजाेकर रखा गया है. इस पर चाहे ताे काेई शाेध भी कर सकता है. गैलरी में लाेग यह जान सकेंगे कि किस तरह नौसरवानजी टाटा की लगायी गयी कंपनी आज विश्व स्तरीय स्टील कंपनी बन गयी है. अॉडाेटाेरियम में फिल्म प्राेजेक्टर समेत अन्य सुविधाएं देखेंगे. यह केंद्र टाटा स्टील आैर द साेसायटी फॉर प्रमाेशन अॉफ प्राेफ्शनल एक्सीलेंस (एसपीपीइ ) की ओर से संचालित किया जाता है. यहां इसकी कॉरपाेरेट बैठक के अलावा सेमिनार, वर्कशॉप आैर क्रांफ्रेंस का आयाेजन किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें