21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद-विधायक के दर्शन भी दुर्लभ, अपनों से ही आस

जमशेदपुर: मानगाे अक्षेस से सटा कपाली पंचायत क्षेत्र के अधीन आता है. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाला कपाली सिर्फ नाम के लिए शहरी क्षेत्र में गिना जाता है, जबकि यहां की 50 हजार से अधिक आबादी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इन्हें अपनी समस्याओं के निदान के लिए हर दिन जद्दोजहद करनी […]

जमशेदपुर: मानगाे अक्षेस से सटा कपाली पंचायत क्षेत्र के अधीन आता है. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाला कपाली सिर्फ नाम के लिए शहरी क्षेत्र में गिना जाता है, जबकि यहां की 50 हजार से अधिक आबादी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इन्हें अपनी समस्याओं के निदान के लिए हर दिन जद्दोजहद करनी पड़ती है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सांसद और विधायक सिर्फ चुनाव के वक्त ही दिखते हैं. इसके बाद उन्हें क्षेत्र की जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है. लोगों का कहना है कि सरकार ने पंचायताें काे काफी अधिकार प्रदान किया है. ऐसे में अब कपाली के लोगों ने सांसद और विधायक से विकास की उम्मीद छोड़ दी है.

अब पंचायत चुनाव में अपने बीच के लोगों को मौका देकर विकास की भागीदारी बना जाये. ज्ञात हो कि कपाली पंचायत क्षेत्र में 22 नवंबर काे मतदान हाेना है. शुक्रवार काे चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. मुसलिम बहुल इलाका हाेने के कारण जुमा की नमाज के पहले आैर बाद जिला परिषद संख्या पांच में लड़ रहे 22 प्रत्याशी आैर चार मुखिया क्षेत्राें पर खड़े 24 से अधिक प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत लगा देंगे. दाे मुखिया पद गाैसनगर आैर ताजनगर आदिवासी रिजर्व हाेने के कारण कविता उरांव आैर सवनी मांझी निर्विराेध चुन ली गयी हैं.
जिप : एक पद के लिए 22 प्रत्याशी
कपाली जिला परिषद सीट संख्या 05 पर 22 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. करीब 26 हजार मतदाता इनमें से एक काे चुनेंगे. प्रत्याशियों में 12 एक ही समुदाय से हैं. कपाली क्षेत्र में चुनाव प्रचार जाेराें पर है. हर घर के बाहर बैनर-पाेस्टर दिख रहे हैं. वाहनाें में अत्याधुनिक म्यूजिक सिस्टम लगा प्रचार चल रहा है. इसके तहत कव्वालियां बजाकर मतदाताआें काे अपनी आेर आकर्षित करने का प्रयास चल रहा है.
मुखिया : दो निर्विरोध चार सीट पर चुनाव
कपाली में मुखिया के छह पद हैं. इनमें से दाे पर निर्विराेध चुनाव हाे चुका है. वहीं बाकी के चार पदों चुनाव होगा. प्रत्येक सीट के लिए 6-7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जुमेरात (गुरुवार) काे दिन भर मानगाे के विभिन्न मुहल्लाें में चुनावी नुक्कड़ सभा होती रही. इन सभाआें में कपाली के उम्मीदवाराें के समर्थन में जमशेदपुर के विभिन्न राजनीतिक दलाें से जुड़े नेता ने हिस्सा लिया. मुखिया के साथ-साथ वार्ड मेंबर भी अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें