जमशेदपुर: टाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित कोक प्लांट में सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे अचानक तेज विस्फोट हुआ. घटना में 17 मजदूर घायल हुए हैं. इनमें से कई श्रमिकों का टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के विभिन्न वार्ड में इलाज चल रहा है. घायलों में अधिकांश ठेका मजदूर हैं. चार स्थायी कर्मचारी भी घायल हुए हैं. घायलों में कुछ को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है. बताया जाता है कि विस्फोट शट डाउन लिये गये सेक्शन अमोनिया स्क्रबर में हुआ.
इधर घटना की जांच के िलए राज्य सरकार ने टीम गठित कर 15 िदनों में िरपोर्ट सौंपने का आदेश िदया है. राज्य के चीफ फैक्टरी इंस्पेक्टर अरुण कुमार मिश्रा ने इस बाबत आदेश जारी कर िदया है.
अमोनिया स्क्रबर में क्लिनिंग का काम चल रहा था : घायलों के मुताबिक, घटना सुबह 10.30 बजे की है. टाटा स्टील के कोक प्लांट स्थित अमोनिया स्क्रबर सेक्शन में ठेका कंपनी एसजीबी के करीब 17 कर्मचारी काम कर रहे थे. वहां क्लिनिंग का काम करना था. गैस निकालने के बाद उसे फिर से चलाने के लायक बनाया जाना था. इसके लिए मचान के रूप में भाड़ा बांधा जा रहा था.
मुख्यमंत्री ने ली घटना की जानकारी, पहुंचे टीएमएच
हादसे की सूचना िमलने पर घायलों का हालचाल जानने मुख्यमंत्री रघुवर दास टीएमएच पहुंचे. उन्होंने घायलों से बातचीत की और घटना की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं. इधर टाटा स्टील ने भी आंतरिक तौर पर घटना की जांच शुरू कर दी है.