जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन, कदमा के महासचिव के कमरे से महत्वपूर्ण फाइलें गायब हो गयी हैं. फाइल चुनाव और एसोसिएशन से संबंधित है. इधर एसोसिएशन नेकार्यकारिणी की आपात बैठक बुलायी.
जिसमें प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए मैनेजर ए भास्कर राव सस्पेंड कर दिया. साथ ही उन्हें एक नोटिस भी दिया है. एसोसिएशन ने एक जांच कमेटी भी गठित की है. इसके अधिकारी बिटल राव बनाये गये हैं. कमेटी 15 दिनों में रिपोर्ट देगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. अध्यक्ष पी भानूमूर्ति की अनुपस्थिति में आपात मीटिंग की अध्यक्षता पीवीटी राव ने की.
मैनेजर दोषी कैसे : विपक्ष
फाइल गायब होने के संबंध में विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि फाइल मैनेजर के कमरे से नहीं, महासचिव के कमरे से गायब हुई है. इसके बावजूद मैनेजर को आरोपी बनाया जा रहा है. आखिर मैनेजर को किस आधार पर दोषी माना गया है? उन्होंने मेंबरों से उचित जांच कराने की मांग की है.