18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में 1863 गरीबों को मिलेगा एलपीजी कनेक्शन असंपािदत

जमशेदपुर में 1863 गरीबों को मिलेगा एलपीजी कनेक्शन असंपािदतगरीबी रेखा से नीचे के लोगों को अनुदानित दर पर गैस कनेक्शन देने का प्रखंडवार लक्ष्य तयवरीय संवाददाता: जमशेदपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को अनुदानित दर पर घरेलू गैस (एलपीजी) कनेक्शन देने के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने प्रखंडवार […]

जमशेदपुर में 1863 गरीबों को मिलेगा एलपीजी कनेक्शन असंपािदतगरीबी रेखा से नीचे के लोगों को अनुदानित दर पर गैस कनेक्शन देने का प्रखंडवार लक्ष्य तयवरीय संवाददाता: जमशेदपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को अनुदानित दर पर घरेलू गैस (एलपीजी) कनेक्शन देने के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने प्रखंडवार लक्ष्य तय कर दिया है. जिले में 4627 लोगों को अनुदानित दर पर गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य सरकार द्वारा तय किया गया था जिसे प्रखंडवार बांट दिया गया है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने पिछले दिनों अधिसूचना जारी कर पूरे राज्य में एक लाख अौर पूर्वी सिंहभूम जिले में 4627 गरीब परिवार को अनुदानित दर पर गैस कनेक्शन देने का निर्देश दिया था. आदेश के तहत एक ही परिवार के सिर्फ एक सदस्य को कनेक्शन दिया जायेगा अौर एक परिवार में दो लाभुक नहीं रहेंगे. गैस कनेक्शन में आने वाली कुल खर्च में से 16 सौ रुपये का अनुदान अॉयल मार्केटिंग कंपनी देगी तथा शेष राशि सरकार अॉयल कंपनी को देगी. आदेश के अनुसार गैस कनेक्शन वैसे परिवार को दिया जायेगा जिसके पास पूर्व से गैस कनेक्शन नहीं हो. साथ ही गैस चूल्हा लाभुक को स्वयं लेना होगा. प्रखंडवार लक्ष्य वितरित करने के बाद उपायुक्त ने सभी प्रखंड को नियम के अनुसार लाभुकों को चिन्हित कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. किस प्रखंड में कितने लोगों को मिलेगा गैस कनेक्शनप्रखंड- कुल लाभुक परिवारों की संख्या- लक्ष्यपटमदा- 17243- 266बोड़ाम- 13052- 201घाटशिला- 19165-295पोटका- 26661- 411मुसाबनी- 15121-233डुमरिया- 11048-170धालभूमगढ़- 11229-173चाकुलिया- 23880-368गुड़ाबांधा- 8509-131बहरागोड़ा- 33483-516————–शहरी (अनुभाजन क्षेत्र)गोलमुरी सह जुगसलाई- 53257-821मानगो अक्षेस- 13356-207जमशेदपुर अक्षेस- 46427-716जुगसलाई नगर पालिका- 7641-119

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें