23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों के खर्च की निगरानी करेगा व्यय अनुश्रवण कोषांग

प्रत्याशियों के खर्च की निगरानी करेगा व्यय अनुश्रवण कोषांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव के लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन (पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने एडीसी सुनील कुमार के नेतृत्व में व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग का गठन किया है. कोषांग में एडीसी सुनील कुमार को नोडल सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी, विशेष भू अर्जन पदाधिकारी मो आसिफ […]

प्रत्याशियों के खर्च की निगरानी करेगा व्यय अनुश्रवण कोषांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव के लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन (पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने एडीसी सुनील कुमार के नेतृत्व में व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग का गठन किया है. कोषांग में एडीसी सुनील कुमार को नोडल सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी, विशेष भू अर्जन पदाधिकारी मो आसिफ हसन, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी प्रदीप कुमार को सहयोगी पदाधिकारी बनाया गया है. 5 सहायक एवं अनुसेवी भी कोषांग में दिये गये हैं. साथ ही प्रखंडवार एकाउंटिंग टीम भी गठित की गयी है. प्रखंड- एकाउंटिंग टीम1- मुसाबनी, धालभूमगढ़, पोटका- वाणिज्य कर पदाधिकारी शशि शेखर सिंह समेत तीन.2- डुमरिया, चाकुलिया, घाटशिला- वाणिज्य कर पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह समेत तीन3- गुड़ाबांधा, बहरागोड़ा, बोड़ाम, पटमदा- वाणिज्य कर पदाधिकारी आनंद कुमार मिश्रा समेत तीन4- गोलमुरी सह जुगसलाई (जमशेदपुर)- वाणिज्य कर पदाधिकारी थेलमा मिंज समेत तीन. ——————कोषांग के कार्य-सभी प्रत्याशियों को नामांकन पत्र देने की तिथि से निर्वाचन की घोषणा तक होने वाले व्यय की जानकारी देना-राज्य निर्वाचन आयोग के अद्यतन परिपत्र की जानकारी प्राप्त कर अभ्यर्थी के लेखा की जांच करना- नाम निर्देशन के अंतिम दिन से निर्वाचन समाप्ति के बीच तीन बार लेखा जांच अनिवार्य- निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा व्यय प्रेक्षक को पंजी एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराना, प्रत्याशियों द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली प्रचार सामग्री की प्रचलित मूल्य की तालिका उपलब्ध कराना अौर उसके आधार पर जांच करना- चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा धन बल का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर निगरानी रखना- प्रत्याशियों द्वारा चुनाव/मतदान को प्रभावित करने के लिए अवैध शराब एवं अन्य सामग्री के वितरण व संग्रह पर निगरानी रखना- एकाउटिंग टीम के कार्यों का अनुश्रवण करना.——————-मीडिया कोषांग गठितउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय के नेतृत्व में मीडिया कोषांग का गठन किया है. ————-द्वितीय चरण का रैंड माइजेशन आजद्वितीय चरण में धालभूमगढ़, चाकुलिया अौर बहरागोड़ा में होने वाले चुनाव के लिए मतदान कर्मचारियों का द्वितीय रैंडमाइजेशन सोमवार को किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें