मार्च तक एक माह एक किलो, दूसरे माह दो किलो मिलेगी चीनीदो माह के वितरण के लिए चीनी का आवंटन आया, जल्द होगा वितरणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला आपूर्ति विभाग को दो माह (अक्तूबर एवं नवंबर) के लिए चीनी का आवंटन मिल गया है. जिले में चीनी भी आ गयी है. जिस प्रकार से आवंटन दिया जा रहा है उसके अनुसार मार्च तक प्रत्येक कार्डधारी को एक माह (अक्तूबर में) एक किलो चीनी मिलेगी तो दूसरे माह( नवंबर) में दो किलो चीनी मिलेगी. चीनी के लिए प्रति उपभोक्ता को 18 रुपये 35 पैसे प्रति किलो का भुगतान करना होगा, जबकि डीलर को 17 रुपये 90 पैसे प्रति किलो का ड्राफ्ट जमा करना होगा. डीलरों द्वारा ड्राफ्ट जमा करने के बाद चीनी का उठाव कर वितरण किया जायेगा.गलत लोगों के बने राशन कार्ड नहीं बांटे उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने रविवार को जिला मुख्यालय सभागार में आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राशन कार्ड वितरण की समीक्षा की. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि जिले में कुल 3 लाख 75 राशन कार्ड वितरण करना हैं जिसमें से 2 लाख 51 हजार कार्ड वितरित हो चुके हैं. चाकुलिया एवं पोटका में राशन कार्ड वितरण विलंब से शुरू होने के कारण वितरण की गति धीमी है. उपायुक्त ने मानक के अनुसार जिनका राशन कार्ड नहीं बनना है वैसे लोगों का बन चुके कार्ड को वितरित नहीं करने का निर्देश दिया. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे करने वाले बीएलअो को मानदेय की राशि बीडीअो को तथा शहरी क्षेत्र में सर्वे करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाअों के मानदेय की राशि जमशेदपुर सदर एवं गोलमुरी सह जुगसलाई की सीडीपीअो को वितरण के लिए भेज दी गयी है. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा, घाटशिला के एसडीअो डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, धालभूम के एसडीअो आलोक कुमार, सभी बीडीअो, एमअो, जमशेदपुर सदर एवं जुगसलाई सह गोलमुरी की सीडीपीअो मौजूद थीं.
Advertisement
मार्च तक एक माह एक किलो, दूसरे माह दो किलो मिलेगी चीनी
मार्च तक एक माह एक किलो, दूसरे माह दो किलो मिलेगी चीनीदो माह के वितरण के लिए चीनी का आवंटन आया, जल्द होगा वितरणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला आपूर्ति विभाग को दो माह (अक्तूबर एवं नवंबर) के लिए चीनी का आवंटन मिल गया है. जिले में चीनी भी आ गयी है. जिस प्रकार से आवंटन दिया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement