जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा निजी स्वार्थ और राजनीति के लिए यूनियन के सदस्यों और कर्मचारियों का नुकसान करा सकते हैं. यह बातें यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह के समर्थकों ने कहीं.
बीबी सिंह की अध्यक्षता में पीएन सिंह के समर्थकों की बैठक बुधवार को हुई. इसमें बताया गया कि महामंत्री बीके डिंडा सिक्यूरिटी के मसले को लेकर बेवजह विवाद उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं. यहां मौजूद करीब 50 से 60 कमेटी मेंबरों ने कहा कि पहले भी कमेटी मेंबरों पर कार्रवाई हुई है, महामंत्री बेवजह का विवाद पैदा कर रहे हैं और केस लड़ने की बात कर रहे हैं.
संविधान संशोधन की बैठक बुलाने का दबाव बनेगा
बैठक के दौरान बताया गया कि संविधान संशोधन की बैठक अधूरी रह गयी है. महामंत्री पर इसके लिए दबाव बनाया जायेगा कि यूनियन की गरिमा को पूरा करने के लिए संविधान संशोधन की अधूरी बैठक को पूर्ण कर दिया जाये और हर हाल में इस मसले पर चर्चा करायी जाये ताकि संवैधानिक तौर पर यूनियन की मर्यादा का हनन न हो सके. इस बैठक में जोगिंदर सिंह जोगी, जीडी मुखी, जे आदिनारायण, केजीपी सिंह, एसएन सिंह, भगवान सिंह (सीनियर व जूनियर), भोला सिंह, हीरा प्रसाद, बीके सिन्हा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.