21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपाली में बना आजादनगर थाना का नया भवन (मनमोहन 8 और आजादनगर)

कपाली में बना आजादनगर थाना का नया भवन (मनमाेहन 8 आैर आजादनगर)- नये भवन का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अॉनलाइन उदघाटन किया – नये थाने तक पहुंचने के लिए नहीं है समुचित रास्ता उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरआजादनगर थाने का नया भवन का ऑनलाइन उदघाटन शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची से किया. इसके साथ ही […]

कपाली में बना आजादनगर थाना का नया भवन (मनमाेहन 8 आैर आजादनगर)- नये भवन का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अॉनलाइन उदघाटन किया – नये थाने तक पहुंचने के लिए नहीं है समुचित रास्ता उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरआजादनगर थाने का नया भवन का ऑनलाइन उदघाटन शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची से किया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ना तय है. अाजादनगर थाना का नया भवन जहां बना है, वह कहने काे मानगाे के अक्षेस के वार्ड नंबर आठ में है, लेकिन पूरा इलाका नाला पार कपाली ही कहलाता है. यदि रात में किसी को आजादनगर थाना जाने की जरूरत पड़ी, तो शायद ही काेई वहां तक पहुंच पाये. थाना भवन तक पहुंचने के लिए समुचित रास्ता भी नहीं है. जहां थाना भवन बना है, वहां वर्षाें पूर्व मानगाे अक्षेस ने स्लाटर हाउस का निर्माण कराया था. शहर से बाहर हाेने के कारण वह आज तक चालू नहीं हाे पाया. आजादनगर थाना जाने के लिए अब लाेगाें काे अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के आगे हाेकर तामाेलिया अस्पताल की आेर जाना हाेगा. हाइवे से यदि लाेग आ रहे हैं, ताे तमाेलिया अस्पताल की आेर जानेवाले रास्ते से गाेविंद विद्यालय की आेर आना हाेगा. सुनसान जंगल में थाना भवन का निर्माण कराया गया है. थाना भवन के उदघाटन के दाैरान वहां माैजूद लाेगाें ने इस पर अपना विराेध जताया. वर्तमान में जहां थाना है, वह जमीन मांझी नामक व्यक्ति ने दान में दी थी. तीन कट्ठा जमीन पर मॉडल थाना नहीं बन सकता था, इसलिए वार्ड नंबर आठ में आनन-फानन में थाना भवन का निर्माण शुरू किया गया. जब तक निर्माण कार्य चल रहा था, तब तक लाेगाें काे इसकी भनक नहीं लगी. वर्षाकाल में तीन माह तक डूबा रहता है क्षेत्र स्थानीय लाेगाें ने बताया कि जब तक वारिस कॉलाेनी की आेर से नाला पर पुलिया नहीं बनेगी. तब तक आजादनगर थाना पहुंचना काफी मुश्किल हाेगा. नये भवन में रात में जाना खतरे काे न्याैता देने जैसा है. लाेगाें ने बताया कि जिस स्थान पर नया भवन बना है, वह इलाका बारिश के माैसम में तीन माह तक डूबा रहता है. एक कराेड़ की लागत से बना मॉडल थाना भवनएक कराेड़ रुपये की लागत से बने आजादनगर थाना के नये भवन का शनिवार काे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अॉनलाइन उदघाटन रांची से किया. इसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर गाेपाल सिंह ने फीता काट कर भवन का उदघाटन किया. नये भवन में थाना प्रभारी सहित सहायकाें के लिए भी अलग कमराें का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा बंदूक रखने आैर बाहर से आये लाेगाें काे बैठने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. इस अवसर पर मानगाे इंस्पेक्टर पुलनाथ, एमजीएम थानाप्रभारी अंजनी कुमार, कपाली थाना के वीर कुंवर सिंह, अाजादनगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार, स्थानीय माेख्तार आलम खान, शेख बदरुद्दीन, शहनवाज आलम, सैय्यद नाैशाद, फैय्याज खान, अशफाकुल्लाह, शेख मालिक, हाजी शमशुद्दीन, फरजाना खातून, परमा बाेस, बीके पांडेय, डीसी धर, इंदरदेव, उमर अली, एस आलम, महबूब आलम, थाना के एसआइ फरहान खान, वीरेंद्र सिंह, नाैशाद खान, माहेम्मद रहमान आदि माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें