…देश मेरा रंगरेज ए बाबू फ्लैग:: फ्यूचर लीडर इंडियन ओशियन बैंड की धुन पर थिरके जमशेदपुर. एक्सएलआरआइ के टाटा अॉडिटोरियम में शुक्रवार को इंडियन ओशियन बैंड का आयोजन किया गया. तय समय पर स्टेज पर ग्रुप के प्रमुख राहुल राम की इंट्री हुई. झीनी रे…झीनी रे… के साथ राहुल राम ने कार्यक्रम की शुरुआत की. बी स्कूल के छात्रोें ने तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने कई गाने गाये. पिपली लाइव में बैंड द्वारा गाया गया गाना देश मेरा रंगरेज ए बाबू… ने तो धूम मचा दिया. इसके बाद राहुल राम अौर हिमांशु जोशी ने ब्लैक फ्राइडे का गाना गाया. कार्यक्रम देर रात तक चला. ————1984 में बना था बैंड : इस बैंड की स्थापना 1984 में सुष्मित सेन (गिटारवादक) और स्वर्गीय असीम चक्रवर्ती (गायक, वादक) ने की थी. वर्ष 1990 में बैंड को आधिकारिक तौर पर इंडियन ओशियन नाम दिया गया और इसके एक साल बाद राहुल राम इस बैंड के सदस्य बने. अब इसमें अमित किलम, निखिल राव, हिमांशु जोशी और तुहीन चक्रवर्ती भी शामिल हैं. ———–स्वच्छ भारत अभियान : इंडियन ओशियन और गीतकार प्रसून जोशी संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान में शामिल हो गये हैं. दोनों ने पिछले सितंबर को ही इसे लेकर एक म्यूजिक ट्रैक जारी किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
…देश मेरा रंगरेज ए बाबू
…देश मेरा रंगरेज ए बाबू फ्लैग:: फ्यूचर लीडर इंडियन ओशियन बैंड की धुन पर थिरके जमशेदपुर. एक्सएलआरआइ के टाटा अॉडिटोरियम में शुक्रवार को इंडियन ओशियन बैंड का आयोजन किया गया. तय समय पर स्टेज पर ग्रुप के प्रमुख राहुल राम की इंट्री हुई. झीनी रे…झीनी रे… के साथ राहुल राम ने कार्यक्रम की शुरुआत की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement