मतदान को लेकर करें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था-मुख्य निर्वाचन आयुक्त, गृह सचिव, डीजीपी ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग, दिया निर्देश (फ्लैग)-प्रथम चरण के मतदान के सुरक्षा के उपाय की समीक्षा कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत, गृह सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी डीके पांडेय, वित्त सचिव एवं एडीजी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रथम चरण में जिन क्षेत्रों में पंचायत चुनाव होने हैं, उसकी सुरक्षात्मक तैयारी की समीक्षा की. वीसी में जिला के डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह शामिल थे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रथम चरण के मतदान केंद्रों को संवेदनशील, अति संवेदनशील, नक्सल प्रभावित समेत चार श्रेणी में बांट कर सुरक्षात्मक उपाय करने तथा पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात करने के लिए आवेदन देने का निर्देश दिया. बताया गया कि प्रथम चरण में पूर्वी सिंहभूम के तीन प्रखंड मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांधा में मतदान होने हैं जिसके लिए तीनों प्रखंड में 53 सेक्टर, 28 कलस्टर बनाये गये हैं. संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथ तय किये जा चुके हैं जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. —————–जिले में 274 सेक्टर अौर 182 कलस्टर अॉफिसर तैनातजिले में 274 सेक्टर अौर 182 कलस्टर बनाये गये हैं. उपायुक्त ने सभी सेक्टर एवं कलस्टर पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. ————सेक्टर अॉफिसरों के कार्य- राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में काम करेंगे- मतदान केंद्रों की मैपिंग तैयार करेंगे- सेक्टर से संबद्ध सभी मतदान केंद्र के मतदानकर्मी को डिस्पैच सेंटर ले जाना- प्रस्थान दिवस के दिन को अॉपरेटिव कॉलेज से मतदान दल को संबद्ध मतदान केंद्रों का मतपत्र व अन्य सामग्री मतपत्र कोषांग से प्राप्त कर पीठासीन पदाधिकारियों को हस्तगत करायेंगे.- मतदान समाप्ति के पश्चात सभी मतदानकर्मी को वज्र गृह ले जाकर मत पेटी एवं अन्य सामग्री जमा कराना———————–कलस्टर अॉफिसर के कार्य- कलस्टर सेंटर पर मतदान दल के आवासन हेतु बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य आधारभूत व्यवस्था सुनिश्चित कराना- कलस्टर सेंटर पर मतदान दल कर्मियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराना- सेक्टर अॉफिसर को आवश्यकता अनुसार रूट चार्ट देना- सभी मतदान कर्मी के पहुंचने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देना-मुसाबनी के बीडीअो मुसाबनी कलस्टर सेंटर पर मतदान दल कर्मियों को आवासन हेतु आधार भूत सुविधा सुनिश्चित करायेंगे- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह असैनिक शल्य चिकित्सक कलस्टर सेंटर पर चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करायेंगे- बीडीअो मुसाबनी से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर एसडीअो घाटशिला से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर अपने स्तर से सेक्टर अौर कलस्टर अॉफिसर का प्रतिस्थापन करेंगे—————-प्रखंड- सेक्टर- कलस्टरडुमरिया- 17- 8मुसाबनी-20- 12गुड़ाबांधा- 16-8धालभूमगढ़- 11-10पोटका- 41- 19बोड़ाम- 12- 09पटमदा- 30- 10बहरागोड़ा- 26-25जमशेदपुर- 55-50चाकुलिया- 23- 22घाटशिला- 23- 09——————-आचार संहिता का पालन करें प्रत्याशीजमशेदपुर. घाटशिला अनुमंडल के प्रेक्षक एमएम प्रसाद एवं व्यय पर्यवेक्षक ने आइटीडीए के परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में द्वितीय चरण के प्रत्याशियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए उसका पालन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही व्यय प्रेक्षक ने व्यय पंजी का संधारण कैसे होगा इसकी जानकारी दी अौर बताया कि खर्च का ब्योरा दो बार जमा करना है. पहली बार मतदान के पहले तथा दूसरी बार चुनाव परिणाम समेत चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के 30 दिनों के बाद.
BREAKING NEWS
Advertisement
मतदान को लेकर करें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
मतदान को लेकर करें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था-मुख्य निर्वाचन आयुक्त, गृह सचिव, डीजीपी ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग, दिया निर्देश (फ्लैग)-प्रथम चरण के मतदान के सुरक्षा के उपाय की समीक्षा कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत, गृह सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी डीके पांडेय, वित्त सचिव एवं एडीजी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रथम चरण में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement