21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल के वत्ति मंत्री के एम मणि ने इस्तीफा दिया

केरल के वित्त मंत्री के एम मणि ने इस्तीफा दिया तिरुवनंतपुरम. केरल के वित्त मंत्री के एम मणि, जिनके खिलाफ बार रिश्वतखोरी कांड में प्राथमिकी दर्ज है, ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सत्ताधारी कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की ओर से दबाव बढने के बाद मणि ने अपने पद से इस्तीफा […]

केरल के वित्त मंत्री के एम मणि ने इस्तीफा दिया तिरुवनंतपुरम. केरल के वित्त मंत्री के एम मणि, जिनके खिलाफ बार रिश्वतखोरी कांड में प्राथमिकी दर्ज है, ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सत्ताधारी कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की ओर से दबाव बढने के बाद मणि ने अपने पद से इस्तीफा दिया. मणि ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब कल ही केरल उच्च न्यायालय ने एक सतर्कता अदालत के उस आदेश को बरकरार रखा जिसमें मणि के खिलाफ आगे की जांच के निर्देश दिए गए थे. पहले इस्तीफा देने से आनाकानी कर रहे मणि को आखिरकार सरकार की अगुवाई कर रही कांग्रेस के दबाव में झुकना पड़ा. कांग्रेस का रुख था कि मणि को इस्तीफा जरुर देना चाहिए. केरल कांग्रेस (मणि) पार्टी के मुख्य सचेतक थॉमस उन्नीयदन ने भी अपना इस्तीफा सौंपा. कानून मंत्री का भी पद संभाल रहे 82 साल के मणि ने अपनी पार्टी के सहकर्मियों से पूरे दिन विचार-विमर्श करने के बाद पत्रकारों से कहा कि वह न्यायपालिका का सम्मान करते हैं और इसलिए मंत्री पद से इस्तीफा देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की यूडीएफ सरकार को उनकी पार्टी समर्थन देती रहेगी. उन्होंने कहा, ‘एक कानून मंत्री के तौर पर न्यायपालिका के प्रति अपना सम्मान एवं आदर व्यक्त करने के लिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं.’ बहरहाल, मणि का इस्तीफा स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि मणि का फैसला उनका अपना था और न तो कांग्रेस, न ही यूडीएफ ने उन पर ऐसा करने का दबाव बनाया. चांडी ने कहा कि उच्च न्यायालय ने बार रिश्वतखोरी मामले में मणि को दोषी करार नहीं दिया है, लेकिन उच्च राजनीतिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखने के लिए मणि ने इस्तीफे का फैसला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें