सज रहे है घर, गुजराती समाज में नये वर्ष मनाने की तैयारी (फोटो ऋषि)संवाददाता. जमशेदपुर गुजराती समाज की महिलाएं इन दिनों दीपावली के साथ -साथ नये वर्ष की तैयारी में व्यस्त है. दीपावली के दूसरे दिन समाज का नया वर्ष 2072 प्रारंभ हो रहा है. एक और जहां लोग दीपावली में मां लक्ष्मी की पूजा करते है वहीं उसके दूसरे दिन नये वर्ष का आनंद लेते है. इस पूरे उत्सव को सफल बनाने में समाज की महिलाओं का विशेष योगदान रहता है. रंगोली से लेकर मिठाई बनाने की जिम्मेदारी गृहणियों पर गुजराती समाज की दीपावली एकादशी के बाद से ही शुरू हो जाती है. एकादशी के पहले समाज की महिलाएं घर की साफ-सफाई करती है एक तरफ घर सजाना तो दूसरी ओर दीपावली पर गुजराती पकवान बनाने की तैयारी चलती है. घरों में खासतौर पर गुजराती मिठाई पाफड़ा, मठिया, मोहन भोग, गुजिया आदि बनाते हंंै. एकादशी से समाज के घरों में शाम को दिये जलाये जाते हंंै. महिलाएं घर के मुख्य द्वार में रंगोली बनाती हैंं. धनतेरस पर करती है नये सामान की खरीदारी दीपावली के पहले नये सामान की खरीदारी कर सभी अपने-अपने घरों में धनतेरस की पूजा करते हैंं. दीपावली के दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है. जिस दिन अमावस्या होती है उस दिन समाज के कई घरों में कुलदेवता की पूजा की जाती है. एकादशी से लेकर दीपावली तक घर की नयी बहू व कुंवारी कन्या घर के द्वार पर मां लक्ष्मी का पद चिन्ह बनाती हैंं. दीपावली के सभी अपने घरों को दीये से सजाते हैंं एवं आतिशबाजी कर दीपावली का भरपूर आनंद लेते हैंं.क्या कहती है महिलाएं :उत्सव की तरह होता है नये वर्ष का स्वागत : भावना दीपावली के साथ नये वर्ष के शुभारंभ होने से एक उत्सव की तरह प्रतीत होता है. अधिकांश लोग नये कपड़ों की खरीदारी करते है. नये साल के दिन नये वस्त्र पहन कर मंदिर जाते है. अच्छा खाना खाते है. बड़ों का आशीर्वाद लेते है. सगे-संबंधियों से मिलते है और नये वर्ष की खुशियां बांटते है. नये साल देते है बधाई : झिलमिल दीपावली के दिन से लेकर नये साल के शुरूआत के दिन तक दीपावली मनाते है आतीशबाजी जलाते है. नये साल के दिन पूरे घर को दीपों से सज्जित करते है. एक दूसरे को नये साल की बधाई देते है. –
BREAKING NEWS
Advertisement
सज रहे है घर, गुजराती समाज में नये वर्ष मनाने की तैयारी (फोटो ऋषि)
सज रहे है घर, गुजराती समाज में नये वर्ष मनाने की तैयारी (फोटो ऋषि)संवाददाता. जमशेदपुर गुजराती समाज की महिलाएं इन दिनों दीपावली के साथ -साथ नये वर्ष की तैयारी में व्यस्त है. दीपावली के दूसरे दिन समाज का नया वर्ष 2072 प्रारंभ हो रहा है. एक और जहां लोग दीपावली में मां लक्ष्मी की पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement