जमशेदपुर.आेआरआेपी (वन रैंक वन पेंशन) मिलने से सैनिकाें का हाैंसला बुलंद हाेगा. अपने जीवन के कीमती पलों को देश सेवा में लगाने वाले सैनिकों का भविष्य अगर बेहतर न हो तो ये चिंता की बात है. सरकार के इस फैसले ने सभी को दीपावली की खुशियां देने का काम किया है.
सरकार ने वायदा किया है कि हर पांच साल बाद इसकी समीक्षा की जायेगी. उक्त बातें पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा रविवार काे जुबिली पार्क में आयाेजित मिलन समाराेह के दौरान संगठन महामंत्री वरुण कुमार ने कहीं. मौके पर जिला महामंत्री सुशील कुमार सिंह ने कहा कि 10-16 दिसंबर तक वीर सप्ताह मनाया जायेगा.
इसके बाद 20 दिसंबर काे विजय दिवस सह वीर सम्मान समाराेह आयाेजित होगा. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जनरल वीपी पाटिल उपस्थित होंगे. इस दौरान सभागार में 1971 के शहीदाें काे श्रद्धांजलि आैर वीराें को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही 1971 के ऐतिहासिक युद्ध से युवाओं को अवगत कराया जायेगा. मौके पर बृज किशाेर, सुशील सिंह, उत्पल सिन्हा, राजीव रंजन, संजय कुमार, राजेश कुमार, उमेश शर्मा, दया शंकर सिन्हा, हरि शंकर, धनंजय, निर्दाेष, अजय कुमार, हरेंद्र तिवारी, दीपक सरकार, राजदेव सिंह, सत्येंद्र सिंह, रमेश राय, अभय सिंह, प्रमाेद कुमार, राजेश पांडेय, काशीनाथ प्रसाद साह, संजीव कुमार, सत्येंद्र आेझा, सिद्धनाथ सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, अनिल राय मौजूद थे.