18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेकेंड इंट्री गेट पर आरपीएफ की स्थायी तैनाती

सेकेंड इंट्री गेट पर आरपीएफ की स्थायी तैनाती तीन पालियों में 24 घंटे आरपीएफ ड्यूटी शुरू वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस स्थित टाटानगर स्टेशन सेकेंड इट्री गेट पर रविवार से तीन पालियों ने 24 घंटे आरपीएफ की ड्यूटी शुरू हो गयी है.पूर्व में बर्मामाइंस के सुनसान एरिया में खुले सेकेंड इंट्री गेट में असुरक्षा का मामला चक्रधरपुर […]

सेकेंड इंट्री गेट पर आरपीएफ की स्थायी तैनाती तीन पालियों में 24 घंटे आरपीएफ ड्यूटी शुरू वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस स्थित टाटानगर स्टेशन सेकेंड इट्री गेट पर रविवार से तीन पालियों ने 24 घंटे आरपीएफ की ड्यूटी शुरू हो गयी है.पूर्व में बर्मामाइंस के सुनसान एरिया में खुले सेकेंड इंट्री गेट में असुरक्षा का मामला चक्रधरपुर डिवीजन डीआरएम राजेंद्र प्रसाद के पास पहुंचा था. इस पर डीआरएम ने 24 घंटे आरपीएफ की ड्यूटी का आदेश दिया था. आरपीएफ के अलावा यहां जीआरपी पुलिस को भी लगाया गया है. चूंकि बर्मामाइंस स्थित सेकेंड इंट्री गेट से यात्री को स्टेशन आने-जाने में करीब 500 कदम पैदल चलना है. खासकर रात के समय जनरल टिकट लेकर रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर होकर टाटा स्टेशन पहुंचने में अप्रिय घटना की आशंका है. इस कारण डीआरएम ने सुरक्षा संबंधी उक्त निर्देश जारी किया है.वर्जन—टाटानगर स्टेशन सेकेंड इंट्री गेट पर अौर स्टेशन आने-जाने वाले आम यात्रियों को सुरक्षा दी जायेगी. पुख्ता इंतजाम के लिए आरपीएफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. -राजेंद्र प्रसाद, डीआरएम, चक्रधरपुर डिवीजन.\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें