महागठबंधन की जीत पर जश्न आतिशबाजी फोटो ø: 8 प्रिय-2(जीत की खुशी में झूमते पुरेंद्र व महागठबंधन के समर्थक), आदित्यपुर¯. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर राजद, जदयू व कांग्रेस के लोगों ने जमकर खुशी मनायी. इस क्रम में ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाले गये, आतिशबाजी की गयी, मिठाइयां बांटी गयी और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया गया. चुनाव परिणाम जानने के लिये उक्त दलों के लोग राजद के पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक जगह इक्ट्ठा हुए. महागठबंधन की बढ़त के साथ यहां जमे सैकड़ों लोगों के चेहरे खिल उठे. इसके बाद झंडा-बैनर के साथ मुख्य मार्ग पर जुलूस निकाला गया. जिसमें राजद के राधे यादव, अंबिका बनर्जी, हरिबालक राम, विजेंद्र प्रसाद, उमाशंकर राय,रामजी शर्मा, परमानंद प्रसाद, एसड़ी प्रसाद, भोगेंद्र साहु, कांग्रेस के सुरेश धारी, लालबाबू सरदार, अम्बुज कुमार, ऋषि मिश्रा, नीरज कुमार, अमित श्रीवास्तव, जदयू के सत्यप्रकाश समेत कई लोग शामिल हुए.फोटो : 8 प्रिय-9(जीत के बाद इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जुलूस निकालते कांग्रेसी)कांग्रेस ने निकाला जुलूस बिहार में जीत की खुशी में कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस निकाला. जो मुख्य मार्ग से होते हुए एस टाइप चौक तक पहुंचा. इसमें अजय सिंह, बास्को बेसरा, श्रीराम ठाकुर, अरुण सिंह, जगदीश नारायण चौबे, अवधेश कुमार, राणा सिंह, बिनोद राय, प्रमोद सिंह, सुनील कुमार, बृजमोहन, दुर्गश मिश्रा, अजय कुमार सिंह आदि शामिल हुए.फोटो : 8 प्रिय-10(राजद के लोग अबीर-गुलाल खेलते)राजद ने खेली होलीबिहार में राजद की सफलता पर पार्टी के लोगों ने शेर-ए-पंजाब चौक पर होली खेली. सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाये और जमकर आतिशबाजी की. इस अवसर पर शमशाद अंसारी, अयोध्या गिरि, प्रमोद कुमार, आरके अनिल, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.भाजपा विरोधी संगठनों ने बांटी मिठाइयांफोटो 8जीएमएच 1 (मिठाई बांटते भाजपा विरोधी संगठन के लोग)गम्हरिया¯. बिहार विस चुनाव में भाजपा की करारी हार से उत्साहित भाजपा विरोधी संगठनों ने रविवार को गम्हरिया में मिठाई का वितरण किया. इसका नेतृत्व मदन महतो ने किया. श्री महतो ने बताया कि भाजपा को अपनी अहंकार की वजह से बिहार में हार की मुंह देखनी पड़ी. इस मौके पर डीपी महतो, विजय महतो समेत भाजपा विरोधी संगठनों के सदस्य उपस्थित थे.बिहारी स्वाभिमान की जीत हुई : पुरेंद्रयुराजद के राष्ट्रीय सचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बिहारी स्वाभिमान, धर्मनिरपेक्षता व सामाजिक न्याय जीत हुई.चुनाव परिणाम ने इस बात को बल दिया है कि गठबंधन दल के लोग एकजुट हो जायें तो भाजपा का सफाया हो जायेगा.जनादेश के सामने गुजरात मॉडल फेल : अरविंदआदित्यपुर. पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव में आये जनादेश के सामने गुजरात मॉडल फेल हो गया. नीतीश के सामने सभी को झुकना पड़ा. इसके लिए बिहार की जनता बधाई का पात्र है. महागठबंधन की सफलता अभूतपूर्व है.बिहार की जीत लोकतंत्र की जीत : अजयआदित्यपुर. प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय सिंह ने कहा कि बिहार की जीत लोकतंत्र की जीत व तिकड़म से चुनाव जीतने वालों की हार है. बिहार में पीएम मोदी व अमित साह को हार का एसहास हो गया था. इसीलिए कभी विकास, कभी जाति तो कभी धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास किया.मोदी को इस्तीफा दे देनी चाहिए : पितोवास प्रधानझामुमो के केंद्रीय सदस्य पितोवास प्रधान ने कहा कि बिहार चुनाव परिणाम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए पीएम से इस्तीफा दे देना चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
महागठबंधन की जीत पर जश्न आतिशबाजी
महागठबंधन की जीत पर जश्न आतिशबाजी फोटो ø: 8 प्रिय-2(जीत की खुशी में झूमते पुरेंद्र व महागठबंधन के समर्थक), आदित्यपुर¯. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर राजद, जदयू व कांग्रेस के लोगों ने जमकर खुशी मनायी. इस क्रम में ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाले गये, आतिशबाजी की गयी, मिठाइयां बांटी गयी और एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement