जमशेदपुर: सोनारी में तिलो सरदार के घर पर हमला पुलिस के सामने हुआ था. इसका खुलासा पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी में उल्लिखित एएसआइ के बयान से हुआ है. एएसआइ अशोक पासवान ने कहा है कि वह पुलिस टीम के साथ सोनारी में गश्ती पर थे.
वहां उन्होंने देखा कि आनंद पांडेय, सोमनाथ पांडेय, सुमित पांडेय, मनोज किराई, सुशील किराई, राजू किराई, राहुल पात्र, बबलू कर्मकार, मंटु कर्मकार, मंटु पांडेय सहित 15-20 अन्य युवक एकत्र थे. वे उग्र नजर आ रहे थे और तिलो सरदार के पुत्र समीर सरदार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने तिलो सरदार के घर पर हमला कर दिया. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने धक्का-मुक्की भी की. आरोपियों ने बाद में बाइक और गैरेज में आग लगा दी.
सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला हुआ दर्ज: पुलिस ने आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. किसी की गिरफ्तारी का दावा पुलिस नहीं कर रही है. इलाके में तनाव देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. एएसआइ अशोक पासवान की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है. वे तिलो भट्ठा टीओपी के प्रभारी हैं. पुलिस ने एक नवंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या था मामला: गुरुवार शाम 5 बजे के लगभग 30 से अधिक लोगों ने तिलो सरदार के घर पर हमला कर दिया था. घर का एस्बेस्टस तोड़ने के बाद आगजनी की गयी थी. पुरानी रंजिश को लेकर यह हमला हुआ था, जिसके बाद तिलो सरदार की पत्नी सुनीता सरदार ने दावा किया था कि छह माह पूर्व उनके बेटे समीर की मारपीट आनंद पांडेय गुट से हुई थी. मामले में एक सप्ताह पूर्व समीर जेल से बाहर आया था. समीर सरायकेला निवासी अपने मामा कोंदा सरदार के घर गया था. वहां से कोंदा, गुड्डू, रानी, सूरज तथा रवि उसे छोड़ने दो गाड़ी से सोनारी आये थे. इसकी सूचना मिलने के बाद घटना को अंजाम दिया गया.