जीवन काे बदल सकते हैं परमेश्वर : जैकबफ्लैग:: सीतारामडेरा इम्मानुएल बैप्टिस्ट चर्च में पास्टराें की संस्था प्रेयर फ्लेम की धार्मिक सभादुबे का है फाेटाेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सीतारामडेरा स्थित इम्मानुएल बैप्टिस्ट चर्च में पास्टराें की संस्था प्रेयर फ्लेम द्वारा आयाेजित धार्मिक सभा काे संबाेधित करते हुए केरला से आये मुख्य वक्ता अन्नु जैकब ने कहा कि परमेश्वर यीशु मसीह हमारे जीवन काे बदल सकते हैं. वे हमारे जीवन काे नया रूप प्रदान कर सकते हैं. परमेश्वर सभी से प्यार करते हैं. वे हमें किसी भी खराब परिस्थिति में नहीं छाेड़ सकते. जब भी हम उन्हें अपना जीवन साैंपते हैं, ताे वे उसमें अपना आशीष भर कर उसे बेहतर बना देते हैं. शनिवार आैर रविवार काे सुबह नाै बजे से चर्च परिसर में ही बाइबल स्टडी का आयाेजन किया जायेगा. प्रेयर फ्लेम पास्टराें की संस्था है. मीडिया प्रभारी राैनक दास ने बताया कि शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इसमें बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग हिस्सा ले रहे हैं. बाहर से आने वालाें के लिए बैठने अाैर ठहरने की भी व्यवस्था की गयी है. प्रेयर फ्लेम के अध्यक्ष पास्टर शिशिर केरकेट्टा व महसाचिव पास्टर सुरेश धन्ना कुमार हैं. आयाेजन के संयाेजक पास्टर साजिमन, क्यॉवर प्रभारी साउल कंडुलना, वित्त प्रभारी जय सिंह तिर्की व फील्ड संयाेजक पास्टर मधु नायक हैं. आयाेजन कमेटी में पास्टर राकेश कंडुलना, पास्टर नाथिनयल मुर्मू, फास्टर जेनिफर, पास्टर अजर परीक्षा, मधुसूदन, गाैस्नर लकड़ा, शिशिर रिचर्ड जॉन, पास्टर सरकार आदि शामिल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
जीवन को बदल सकते हैं परमेश्वर : जैकब
जीवन काे बदल सकते हैं परमेश्वर : जैकबफ्लैग:: सीतारामडेरा इम्मानुएल बैप्टिस्ट चर्च में पास्टराें की संस्था प्रेयर फ्लेम की धार्मिक सभादुबे का है फाेटाेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सीतारामडेरा स्थित इम्मानुएल बैप्टिस्ट चर्च में पास्टराें की संस्था प्रेयर फ्लेम द्वारा आयाेजित धार्मिक सभा काे संबाेधित करते हुए केरला से आये मुख्य वक्ता अन्नु जैकब ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement