जमशेदपुर: टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक के तौर पर करीब चार वर्षो के कार्यकाल के बाद हेमंत मधुसूदन नेरुरकर गुरुवार को रिटायर हो गये. अपनी रिटायरमेंट के बाद उन्होंने तार कंपनी में मीडियाकर्मियों से बातचीत की. श्री नेरुरकर ने कहा कि जनता और कर्मचारी खुश व सुरक्षित रहें, यही उनकी कामना है. कार्यकाल के दौरान उन्हें सबका सहयोग मिला, जिसके लिए वे आभार जताते हैं.
उनकी दिली इच्छा थी कि तार कंपनी की तरह ही केबुल कंपनी भी खुले. शहर के एक हिस्से में अंधेरा रहे तो दूसरी कंपनियों को भी निराशा होती है. एक गाजिर्यन कंपनी होने के नाते टाटा स्टील चाहती है कि केबुल कंपनी खुले, जिसको लेकर व्यवधान दूर करने का प्रयास हो रहा है. सबके सहयोग से केबुल कंपनी भी शुरू हो, यही हम लोग भी चाहते हैं. इसकी कानूनी बाध्यता दूर करने की जरूरत है.
सहयोगी रवैया अपनायें
श्री नेरुरकर ने कहा कि मंदी का दौर चल रहा है. कंपनी तेजी से आगे बढ़े इसके लिए सबके सहयोग की जरूरत है. टाटा स्टील का भविष्य सुरक्षित हाथों में है. मंदी में कर्मचारी और यूनियन सहयोगी रवैया अपनायें. विश्व के कई हिस्से में कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे बचने के लिए यह जरूरी है.