जमशेदपुर: मानगो दाईगुट्टू में भाजपा नेता छोटू पंडित हत्याकांड के आरोपी तेज प्रताप सिंह के घर बुधवार सुबह 10 बजे पुलिस ने कुर्की शुरू की. वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप सिंह ने जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट से सरेंडर सटिर्फिकेट लेकर अधिवक्ता आनन-फानन में तेज प्रताप के घर पहुंचे. पुलिस को सरेंडर सटिर्फिकेट देकर कुर्की रोकवाया. हालांकि पुलिस सटिर्फिकेट मिलने तक आधी कुर्की कर चुकी थी. पुलिस कुछ सामान घर से बाहर निकाल चुकी थी.
सर्टिफिकेट मिलने के बाद पुलिस सभी सामान उसकी मां को सौंप कर लौट गयी. कुर्की के दौरान तेज के घर के पास काफी लोग जुट गये थे. ज्ञात हो कि 29 अक्तूबर की शाम साढ़े चार बजे छोटू पंडित की दाईगुट्टू काली मंदिर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मानगो थाने में मृतक के भाई मनीष पाठक के बयान पर विकास तिवारी, तेज प्रताप सिंह, वेद प्रकाश, मोहन सिंह व चंदन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में विकास तिवारी ने 3 नवंबर को एसएसपी के समक्ष सरेंडर किया था.
तेज व विकास तीन दिनों के रिमांड पर : मंगलवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर करने वाले विकास तिवारी को पुलिस ने जेल भेज दिया. वहीं तेज प्रताप सिंह को अदालत ने जेल भेज दिया है.तेज और विकास को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव की अदालत में अर्जी दी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया. दोनों को तीन दिनों के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस दोनों को आमने-सामने पूछताछ करेगी. पुलिस को विकास ने बताया था कि हथियार तेज प्रताप सिंह के पास है. तेज ने भी छोटू पंडित को गोली मारी है.
छोटू की हत्या के लिए मुंगेर से मंगाया पिस्टल: छोटू पंडित की हत्या में प्रयुक्त हथियार मुंगेर से मंगवाया गया था. बुधवार को कोर्ट से जेल जाने के दौरान विकास तिवारी ने बताया कि तेज प्रताप ने पिस्टल मुंगेर से मंगवाया था, जो देखने में चमकीला था. घटना के कुछ दिन पूर्व तेज प्रताप ने विकास को पिस्टल दिखाया था. उसने बताया था कि इसे मुंगेर से मंगवाया है. विकास ने बताया कि छोटू पंडित को वह काफी दिन से खोज रहा था. छोटू पंडित बार-बार उसे गलत आरोप में फंसा देता था.
छोटू को गाली देकर विकास ने बुलाया था
पुलिस को विकास ने बताया कि 29 अक्तूबर की शाम को काली मंदिर के पास छोटू पंडित बाइक से जा रहा था. विकास ने गाली देकर उसे रुकने को कहा. इसके बाद छोटू और विकास में मारपीट हो गयी. मारपीट करते दोनों तेज के घर के सामने पहुंच गये. शोर सुनकर तेज और उसके पिता वेद प्रकाश बाहर निकले. दोनों छोटू को मारने लगे. इसी दौरान तेज ने पिस्तौल निकाल ली. छोटू पंडित भागने लगा. तेज ने उसकी पीठ पर गोली मारी. छोटू के जमीन पर गिरने के बाद तेज ने कान के पीछे सटाकर दूसरी गोली मारी.
छोटू के परिवार की मदद करेगी दुर्गापूजा कमेटी
जमशेदपुर. अपराधियों की गोली से मारे गये छोटू पंडित के परिवार को मानगो गांधी दुर्गापूजा कमेटी मदद करेगी. पूजा कमेटी ने बुधवार को मानगो बड़ा हनुमान मंदिर परिसर में शोक सभा आयोजित की. इसमें छोटू की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया अौर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान घटना की निंदा की गयी. ज्ञात हो कि छोटू मानगो गांधी दुर्गापूजा कमेटी का उपाध्यक्ष भी था. शोक सभा में पूजा कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार, शिव कुमार शर्मा, नीरज सिंह, नील कमल शेखर, ललन शर्मा, मनोज सिंह, सौरभ सिंह, झंडा सिंह, शिवमुनी सिंह, चुन्नू पांडेय, मोनू पांडेय, संजय पांडेय समेत पूजा कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे.