बाइक बाजार में रफ्तार वारधनतेरस व दीपावली पर सबसे ज्यादा डिमांड बाइक की होती है. कुछ लोग इसकी खरीद आवश्यकतापूर्ति के लिए करते हैं, तो कुछ लोग इसके शौकीन हैं. आवश्यकतापूर्ति वाली रेंज की बाइक हर शो रूम में लगभग हर समय उपलब्ध होती हैं, जबकि शौकीन लोगों की बाइक इस सीजन में स्पेशल ऑर्डर के तहत मंगायी जाती हैं. धनतेरस व दीपावली बाजार में इस बार रफ्तार की वार दिखायी दे रही है. कंपनियां नये और हैवी मॉडल्स तथा हाइस्पीड तकनीक के साथ बाजार में उतर चुकी हैं. साथ ही गिफ्ट व कैशबैक ऑफर भी दिये जा रहे हैं. बाइक की खरीदारी को आसान बनाती है लाइफ @ जमशेदपुर की यह रिपोर्ट… ————5000 रुपये तक मिल रहा कैशबैककंपनियां एश्योर्ड गिफ्ट के साथ-साथ पांच हजार रुपये तक का कैशबैक आॅफर भी दे रही हैं. कई शोरूम में मेंबरशिप कार्ड भी दिये जा रहे हैं. लक्की ड्रा, गोल्ड क्वाइन व सिल्वर क्वाइन का भी आॅफर है. बाइक की रेंजकंपनी बाइक ऑन रोड कीमत रॉयल एनफील्ड स्टैंडर्ड 350 व 500 1.15 लाख व 1.65 लाख रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 व 500 1.35 लाख व 1.76 लाखरॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 व 500 1.50 लाख व 1.90 लाखरॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 1.29 लाख रॉयल एनफील्ड कॉन्टी जीटी 535 2.10 लाख महिन्द्रा सेंच्यूरो 54 हजार से 57 हजार महिन्द्रा गस्टो 53 हजार से 57 हजार महिन्द्रा रोडियो 57 हजार हीरो पैशन प्रो 59 हजार से 61 हजार हीरो स्पलेंडर आइ स्मार्ट 59 हजार हीरो ग्लैमर 63 हजार से 73 हजार हीरो हंक 78 हजार से 81 हजार हीरो एक्सट्रीम 80 हजार से 83 हजार हीरो करिजमा 92 हजार से 1.16 लाख हीरो माइस्ट्रो एज वीएक्स 57 हजार बजाज प्लेटिना 42 हजार से 45 हजार बजाज डिस्कवर 50 हजार से 54 हजार बजाज पल्सर 65 हजार से 1.36 हजार बजाज एवेंजर 85 हजार से 87 हजारटीवीएस स्कूटी स्ट्रीक रीफ्रेश 52 हजार टीवीएस जूपिटर 58 से 60 हजार टीवीएस फीनिक्स 61 से 64 हजार टीवीएस स्टार सिटी 50 हजार से 57 हजार टीवीएस अपाची 80 से 95 हजार होंडा एक्टिवा 52 हजार से 68 हजार होंडा डीयो 54 हजार होंडा ड्रीम युगा 56 से 57 हजारहोंडा लीवो 59 से 61 हजार होंडा सीबीआर 1.32 लाख से 2.04 लाख यामाहा आर3 3.35 लाख यामाहा फैजर 84 हजार यामाहा फैशिनो (स्कूटी) 56 हजार सुजुकी एसेस (स्कूटी) 60 से 61 हजार सुजुकी हयाते 58 हजार सुजुकी जिक्सर 85 से 96 हजार केटीएम ड्यूक 200 व 390 1.61 लाख से 2.18 लाख केटीएम आरसी 200 व 390 1.89 लाख से 2.37 लाख केटीएम निंजा 300 व 650 3.97 लाख से 5.84 लाख ————सुजूकी जिक्सर कंपनी प्रतिनिधि बताते हैं कि युवा जिक्सर के मॉडल्स को भी पसंद कर रहे हैं. इस गाड़ी का मैक्सिमम बीएचपी 14 है. 155 सीसी की इस गाड़ी में पांच गियर हैं. गाड़ी 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. फेस्टिव सीजन को देखते हुए सुजुकी के स्कूटर सेग्मेंट में 1500 रुपये तक की एसेसरीज फ्री दी जी रही है. केटीएम आरसी 390युवाओं के बीच केटीएम की डिमांड है. एक्सपर्ट बताते हैं कि आरसी 390 एक रेसिंग बाइक है. इस गाड़ी का मैक्सिमम पावर 43 बीएचपी है. 6 गियर वाली इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 157 एमएम है. गाड़ी की हाइ स्पीड 179 किलोमीटर प्रति घंटे की है.यामाहा एफजेडएस एफ-1 मोस्ट सेलेबल गाड़ियों में सबसे ज्यादा लोग 150 सीसी की एफजेडएस एफ-1 को पसंद कर रहे हैं. गाड़ी में स्पोर्टी लुक होने के साथ-साथ हाइ पिकअप है. 132 किलोग्राम वजनी गाड़ी केवल 2.6 मीटर के रेडियस में टर्न कर सकती है. गाड़ी में 9.7 केडब्ल्यू मैक्सिमम हॉर्स पावर है. कंपनी ने लेटेस्ट आर-3 बाइक के साथ फैशिनो स्कूटी भी लान्च की है. इसकी प्री बुकिंग पर कस्टमर्स को गाड़ी का सीट कवर मुफ्त दिया जा रहा है. इसके अलावा डिलीवरी के दौरान चांदी का सिक्का और पांच लीटर पेट्रोल भी मुफ्त दिया जा रहा है. होंडा लीवो एक्सपर्ट बताते हैं कि होंडा की गाड़ियों का जबरदस्त रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. बाइक सेग्मेंट में लीवो शहरवासियों को काफी रास आ रही है. बाइक कई कलर वैरिएंट्स में मौजूद है. बाइक की खरीद पर हर ग्राहक को गिफ्ट भी दिया जा रहा है. इसमें 10 ग्राम चांदी के सिक्के के साथ-साथ लक्की ड्रॉ में सोने का सिक्का भी जीत सकते हैं. टीवीएस स्टार सिटी कंपनी प्रतिनिधि बताते हैं कि तमाम गाड़ियों में टीवीएस स्टार सिटी सबसे ज्यादा बिक रही है. 110 सीसी की इस गाड़ी का मैक्सिमम बाइक हॉर्स पावर 8.30 है. गाड़ी 86 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. बजट व इस्तेमाल के हिसाब से यह फैमिली गाड़ी है. कंपनी फेस्टिव ऑफर्स भी दे रही है. इसमें हर एक बाइक की खरीद पर एश्योर्ड गिफ्ट तय है. इसके तहत हेलमेट, सिल्वर क्वाइन, ट्रैवल बैग के साथ-साथ तीन हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल सकता है. बजाज 200 आरएसप्रतिनिधि केवल त्योहारों को लेकर ही इस साल बजाज की गाड़ी पर एक हजार रुपये तक का एश्योर्ड गिफ्ट दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हाइ सेग्मेंट बाइक में 200 सीसी की पल्सर 200 आरएस आयी है. इसकी डिजाइनिंग स्पोर्टी बाइक की तर्ज पर की गयी है. बाइक महज 4.09 सेकेंड में ही 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. 157 एमएम के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ गाड़ी में 6 स्पीड गियर हैं. गाड़ी की मैक्सिमम पावर 24.2 बीएचपी है. गाड़ी की औसत माइलेज 54 किलोमीटर प्रति लीटर है. हीरो माइस्ट्रोफेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए हीरो कंपनी ने मार्केट में माइस्ट्रो एज को उतारा है. यह माइस्ट्रो का लेटेस्ट वर्जन है व कई मायनों में लेटेस्ट फीचर्स से लैस भी. कंपनी प्रतिनिधि बताते हैं कि स्कूटर सेग्मेंट की इस गाड़ी का लॉक सिस्टम पुराने से अलग है. इसमें फ्यूल टैंक को खोलने के लिए डिक्की खोलने की जरूरत नहीं है. पीछे न्यू स्पेस दिया गया है. ट्यूबलेस टायर के साथ-साथ पूरी गाड़ी को स्पोर्टी लुक दिया गया है. बाइक सेग्मेंट में एक्सट्रीम को भी नये अंदाज में पेश किया गया है. 150 सीसी की इस गाड़ी को स्पोर्ट्स पैटर्न पर ढाला गया है. लॉक सिस्टम अलग होने के साथ ही कंफर्ट सीटिंग का फायदा गाड़ी में उठाया जा सकता है. ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से लैस इस गाड़ी का वजन 110 किलो है. गाड़ी में मैक्सिमम पावर 8.1 बीएचपी है. वहीं, ऑफर्स में सरकारी कर्मचारियों के लिए 1250 रुपये का कैशबैक और फ्री इंश्योरेंस दिया जा रहा है. बुलेट क्लासिक 350बुलेट का क्रेज आज भी बरकरार है. कंपनी प्रतिनिधि बताते हैं कि इस सीजन में एडवांस बुकिंग ठीक चल रही है. शहरवासी सबसे ज्यादा क्लासिक 350 के ब्लैक मॉडल को पसंद कर रहे हैं. सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक व दो स्पार्क से लैस इस गाड़ी का मैक्सिमम पावर 19.8 बीएचपी है. फेस्टिव सीजन में गाड़ी की खरीद पर मेंबरशिप कार्ड दिया जा रहा है. इससे सर्विस, स्पेयर पार्ट्स सहित कई चीजों का फायदा उठा सकते हैं. ग्राहकों के लिए लक्की ड्राॅ भी है. महिंद्र सेंच्यूरो महिंद्रा ने ग्राहकों को रिझाने के लिए पूरी तैयारी की है. कंपनी प्रतिनिधि बताते हैं कि फेस्टिव सीजन में बाइक की खरीद पर पांच हजार रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. कंपनी के स्कूटर की खरीदारी पर ग्राहकों को इंश्योरेंस व एसेसरीज मुफ्त में दी जा रही है. कंपनी की सेंच्यूरो बाइक कई मायनों में खास है. गाड़ी की चाभी अब तक सभी दूसरी मॉडल्स की गाड़ियों से अलग है. इसमें सेंसर सिस्टम के साथ कई सारे फीचर्स हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाइक बाजार में रफ्तार वार
बाइक बाजार में रफ्तार वारधनतेरस व दीपावली पर सबसे ज्यादा डिमांड बाइक की होती है. कुछ लोग इसकी खरीद आवश्यकतापूर्ति के लिए करते हैं, तो कुछ लोग इसके शौकीन हैं. आवश्यकतापूर्ति वाली रेंज की बाइक हर शो रूम में लगभग हर समय उपलब्ध होती हैं, जबकि शौकीन लोगों की बाइक इस सीजन में स्पेशल ऑर्डर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement