एनएमएल में पर्यावरण रक्षा पर सम्मेलन आज सेफ्लैग:::: दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किये जायेंगे 100 से अधिक शाेध पत्र लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पर्यावरण की चुनाैतियाें आैर उसके समाधान के लिए सीएसआइआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयाेगशाला में राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिकाें, शिक्षाविदाें, शाेधार्थियाें व पर्यावरणविदाें का दाे दिवसीय सम्मेलन गुरुवार से आरंभ हाे रहा है. कांफ्रेंस का उद्घाटन गुरुवार सुबह साढ़े नाै बजे हाेगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्राेल बाेर्ड के अध्यक्ष डॉ देवदत्त शर्मा माैजूद रहेंगे. यह सभी विशेषज्ञाें के लिए एक ऐसा मंथन मंच हाेगा, जहां तकनीकी चर्चाआें व विचाराें के आदान-प्रदान से पर्यावरण की सुरक्षा और समस्याआें के निवारण के लिए मार्ग प्रशस्त हाेगा. सम्मेलन में 100 से अधिक शाेध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे. यह जानकारी कमेटी के चेयरमैन डॉ सुदीप भट्टाचार्या ने दी. उन्होंने बताया कि एनएमएल, नेचर, आइआइएम, टाटा स्टील व सेंट्रल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में 5 व 6 नवंबर काे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयाेजन किया जा रहा है. सम्मेलन में पर्यावरण से संबंधित विभिन्न विषयाें जैसे वेस्ट मैनेजमेंट पर्यावरण अनुकूलन, जैविक विविधता, ईंधन आैर ऊर्जा के अन्य स्रोत, खतरनाक तत्वाें का निराकरण व मानव जीवन एवं संसृति में उपलब्ध सभी जीवाें और पर्यावरण प्रतिकूलता काे कम करने के विभिन्न उपायाें पर गहन मंथन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
एनएमएल में पर्यावरण रक्षा पर सम्मेलन आज से
एनएमएल में पर्यावरण रक्षा पर सम्मेलन आज सेफ्लैग:::: दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किये जायेंगे 100 से अधिक शाेध पत्र लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पर्यावरण की चुनाैतियाें आैर उसके समाधान के लिए सीएसआइआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयाेगशाला में राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिकाें, शिक्षाविदाें, शाेधार्थियाें व पर्यावरणविदाें का दाे दिवसीय सम्मेलन गुरुवार से आरंभ हाे रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement