जमशेदपुर: चक्रधरपुर के सेरसा इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में कुली बहाली के लिए सोमवार को शारीरिक जांच परीक्षा ली गयी. लगभग सौ अभ्यर्थी ने शारीरिक जांच परीक्षा दी. इस क्रम में अभ्यर्थियों ने मैदान में दौड़ लगायी.
शारीरिक रूप से अनफिट, मोटे व तोंदवाले छंट गये. पहले दिन चयन प्रक्रिया में 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के दिशा निर्देश में बहाली प्रक्रिया चल रही है. इसमें मैट्रिक से लेकर स्नातक पास बेरोजगार युवक भाग ले रहे हैं. आज झारखंड व ओड़िशा के करीब सौ अभ्यर्थी सेरसा स्टेडियम पहुंचे थे.
सुबह सात से 12 बजे तक चयन प्रक्रिया चलाया गया. सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जांच के उपरांत ही सम्मिलित किया गया. अंतिम रूप से पास को ही लाइसेंस दिया जायेगा. चक्रधरपुर डिवीजन में कुल 114 कुलियों की टाटानगर व राउरकेला के लिए बहाली हो रही है.