जमशेदपुर: दीपावली में मिलने वाली मिठाइयों में कही मिलावटी तो नहीं, इसका ध्यान रखकर ही लोगों को मिठाई की खरीदारी करनी चाहिए. दीपावली में सबसे ज्यादा मिठाई की बिक्री होती है. कुछ दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटी खोवा का इस्तेमाल करते हैं.
लीवर, किडनी पर असर
मिलावटी मिठाई खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. फिजिशियन डॉ अनुकरण पूर्ति के मुताबिक सिंथेटिक खोवा बनाने में उपयोग किया जाने वाला यूरिया शरीर में जाकर अमोनिया के लेवल को बढ़ाता है. इसका लीवर, किडनी, आंत पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
आज होगी छापामारी
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को शहर में छापामारी करने की योजना बनायी है. फूड इंस्पेक्टर महेश पांडे ने बताया कि लोगों को सही मिठाई मिल सके, इसके लिए शहर की मिठाई दुकानों में छापामारी की जायेगी.