शर्मिला टैगोर ने किया बुद्धिजीवियों के विरोध का समर्थन नयी दिल्ली. अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने लेखकों, विचारकों, वैज्ञानिकों तथा अन्य बुद्धिजीवियों द्वारा देश में ‘बढ़ती असहिष्णुता’ के खिलाफ जताए जा रहे विरोध के प्रति रविवार को अपना समर्थन जताया. शर्मिला ने कहा ‘पिछला एक साल अप्रत्याशित रहा है. जिस असहिष्णुता का हमने अनुभव किया वह संविधान, हमारे लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांत और विविधता तथा बहुलवाद के साझा मूल्यों के खिलाफ हैं.’ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कॉन्स्टीट्यूशन हॉल में एक बैठक को संबोधित कर रहीं शर्मिला ने कहा ‘आवाज और अभिव्यक्ति को दबाना, संस्कृति और आस्था का राजनीतिकरण और सांप्रदायिक रुप देना हमारे भारतीय मूल्यों की भावना के खिलाफ हैं.’ बैठक का आयोजन लेखक अशोक वाजपेयी, पत्रकार ओम थानवी, फिल्म निर्माता एम के रैना, इतिहासकार इरफान हबीब और अन्य ने ‘कारण, लोकतंत्र तथा सांझी संस्कृति पर हमले’ विषय पर किया था. शर्मिला ने कहा ‘लेखकों, वैज्ञानिकों, फिल्म निर्माताओं का बढता विरोध, भारत जो है, भारत की जो परिकल्पना है, सहिष्णुता की भारत की महान परंपरा है, उसे वापस पाने और बहाल करने के लिये है.’ उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काल के दौरान भारतीयों पर बढती ज्यादतियों के विरोध में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अंग्रेजों द्वारा दी गई ‘नाइटहुड’ की उपाधि लौटा दी थी. ‘आज विरोध के संदर्भ में मुझे गुरुदेव और उनकी लिखी कविता गीतांजलि का वह हिस्सा याद आ रहा है जिसमें उन्होंने कहा है ‘भयविहीन सोच कहां है.’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 68 वर्षीय शर्मिला ने ‘बढती असहिष्णुता’ के विरोध में लेखकों द्वारा साहित्य अकादमी अवार्ड लौटाए जाने का समर्थन करते हुए इसे त्वरित और साहसी कदम करार दिया था.
Advertisement
शर्मिला टैगोर ने किया बुद्धिजीवियों के विरोध का समर्थन
शर्मिला टैगोर ने किया बुद्धिजीवियों के विरोध का समर्थन नयी दिल्ली. अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने लेखकों, विचारकों, वैज्ञानिकों तथा अन्य बुद्धिजीवियों द्वारा देश में ‘बढ़ती असहिष्णुता’ के खिलाफ जताए जा रहे विरोध के प्रति रविवार को अपना समर्थन जताया. शर्मिला ने कहा ‘पिछला एक साल अप्रत्याशित रहा है. जिस असहिष्णुता का हमने अनुभव किया वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement