एक ही पटरी पर आ गयी दो ट्रेन, हादसा टला (कुमार आनंद-1,4)-प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पहले से खड़ी थी जम्मूतवी- टाटा , उसी पर चाकुलिया पैसेंजर भी आ गयी (फ्लैग)समय : अपराह्न 4.05 बजेस्थान : टाटानगर स्टेशन, प्लेटफॉर्म नंबर 5.वरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार को टाटानगर स्टेशन पर एक ही पटरी पर दो यात्री ट्रेन आ गयी. हालांकि सहायक स्टेशन मास्टर एस टोप्नो की सूूझबूझ से दोनों ट्रेन टकराने से बच गयी. जानकारी के मुताबिक जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर (करीब पांच घंटे लेट) अपराह्न पौने चार बजे पहुंची थी, लेकिन खाली ट्रेन को प्लेटफॉर्म से हटाया नहीं गया था. वहीं दूसरी अोर से करीब एक घंटे लेट चाकुलिया-टाटा पैसेंजर प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर आ गयी. उसी समय इधर प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची शिरडी साईं हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में अज्ञात यात्री का शव उठवा रहे स्टेशन मास्टर की नजर प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पड़ी. स्टेशन मास्टर फौरन पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गये. रेल किलोमीटर संख्या 249/10 के समीप टाटा जम्मूतवी ट्रेन के आगे जाकर वायरलेस से रेलवे कंट्रोल, आरआरआइ को सूचना दी. फिर चाकुलिया टाटा पैसेंजर को कंट्रोल किया गया. हालांकि तब तक ट्रेन जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस के काफी करीब आ गयी थी. लेकिन सहायक स्टेशन मास्टर की तत्परता से चाकुलिया- टाटा पैसेंजर ट्रेन को रूकवाया गया.सिग्नल ओवर लुक का मामला !पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर पहली से खड़ी ट्रेन होने के बाद उसी पटरी पर दूसरी ट्रेन आने का मामला सिग्नल ओवर लुक का बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में टाटा रेल प्रशासन ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.वर्जन‘प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं रहने या ब्लॉक लाइन में कॉलिंग कर एक प्लेटफॉर्म पर दो ट्रेन को लिया जाता है. यह सामान्य रुटीन प्रक्रिया है. इसमें दुर्घटना जैसी कोई बात नहीं है. टाटानगर से इस प्रकार की कोई रिपोर्ट भी नहीं मिली है.- सत्यम प्रकाश, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर डिवीजन.
BREAKING NEWS
Advertisement
एक ही पटरी पर आ गयी दो ट्रेन, हादसा टला (कुमार आनंद-1,4)
एक ही पटरी पर आ गयी दो ट्रेन, हादसा टला (कुमार आनंद-1,4)-प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पहले से खड़ी थी जम्मूतवी- टाटा , उसी पर चाकुलिया पैसेंजर भी आ गयी (फ्लैग)समय : अपराह्न 4.05 बजेस्थान : टाटानगर स्टेशन, प्लेटफॉर्म नंबर 5.वरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार को टाटानगर स्टेशन पर एक ही पटरी पर दो यात्री ट्रेन आ गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement